trendingNow12716115
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips For Fridge: क्या आप तो नहीं रखते फ्रिज पर ये 4 चीजें? मां लक्ष्मी की झेलेंगे नाराजगी, सूख जाएंगे कमाई के सारे स्रोत

Vastu Tips For Fridge: वास्तु शास्त्र में फ्रिज के ऊपर कई चीजें रखने की मनाही की गई है. ऐसा न करने पर मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है और दरिद्रता घर में प्रवेश कर जाती है. यह गलती कमाई के सारे स्रोतों को भी बंद कर सकती है.

Vastu Tips For Fridge: क्या आप तो नहीं रखते फ्रिज पर ये 4 चीजें? मां लक्ष्मी की झेलेंगे नाराजगी, सूख जाएंगे कमाई के सारे स्रोत
Devinder Kumar|Updated: Apr 14, 2025, 03:42 AM IST
Share

Vastu Rules Related to Refrigerator: गर्मियों में फ्रिज के बिना रह पाना काफी मुश्किल होता है. फ्रिज में हम दूध, पानी, सब्जी समेत कई चीजें रखते हैं, जो उन्हें गर्मी में खराब होने से बचाती हैं. हम सभी अक्सर फ्रिज के ऊपर भी चाबियां, सजावट का सामान या दूसरी चीजें रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के नियमों को देखें तो ऐसा करना बिल्कुल गलत और हानिकारक होता है. ऐसा करने से पूरे परिवार को अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और परिवार में आर्थिक दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको भूलकर भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए वरना आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है. 

फ्रिज के ऊपर क्या नहीं रखना चाहिए? 

फ्रिज के ऊपर न रखें दवाई

फ्रिज के ऊपर दवाई रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दवाओ को हमेशा ठंडे और सूखे वातावरण में रखा जाना चाहिए. जबकि फ्रिज के ऊपर रखने से ये दोनों चीजें नहीं मिलती. ऐसे में उनका असर कम हो सकता है, जिससे शरीर को फायदा नहीं मिलता. 

ट्रॉफी रखना नहीं होता ठीक 

फ्रिज के ऊपर ट्रॉफी या अवार्ड रखना ठीक नहीं माना जाता है. वास्तु नियमों के मुताबिक, ट्रॉफी या अवार्ड हमारी मेहनत का प्रतीक होते हैं. फ्रिज के ऊपर रखने से उनके गिरने का खतरा होता है, जिससे हमें दुख सहना पड़ता है. इसलिए उन्हें अलग सुरक्षित जगह पर रखा जाना चाहिए. 

पैसे और जेवरात रखने से बचें

फ्रिज के ऊपर पैसे और जेवरात नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना मां लक्ष्मी की बेकद्री माना जाता है. जिससे जातक को उनका कोपभाजन पड़ता है. इससे परिवार के धन के स्रोत धीरे-धीरे सूखने लग जाते हैं और वह दरिद्रता के चंगुल में फंसता चला जाता है. 

पौधों को फ्रिज पर न रखें

कई लोग फ्रिज के ऊपर की खाली जगह का फायदा उठाते हुए वहां पर छोटे पौधे रख देते हैं. जबकि वास्तु नियमों में ऐसा करना उचित नहीं माना जाता. हाथ लगने से वह पौधा गिरकर टूट सकता है, जिससे परिवार में क्लेश और आर्थिक दिक्कतें बढ़ सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}