trendingNow12647921
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न? आज ही घर से बाहर निकाल दें ये 5 चीजें, वरना जिंदगी भर झेलेंगे गरीबी

Vastu Tips in Hindi: यदि आप धनवान बनना चाहते हैं तो आज ही अपने घर से 5 चीजें निकाल दें. ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं, जिससे मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ जाती है.  

Vastu Tips: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न? आज ही घर से बाहर निकाल दें ये 5 चीजें, वरना जिंदगी भर झेलेंगे गरीबी
Devinder Kumar|Updated: Feb 16, 2025, 05:19 AM IST
Share

Vastu Tips for Home: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाएं, उस घर में कभी भी धन की तंगी नहीं रहती है. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी हमेशा के लिए आपके घर में बसेरा बना ले तो अपने घर से आज ही उन 5 चीजों को तुरंत बाहर कर दें, जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं. ऐसी वस्तुएं न केवल घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करती हैं बल्कि पैसा आने के रास्ते में रुकावट भी डालती हैं. आइए जानते हैं कि वे 5 चीजें कौन सी हैं. 

घर से किन 5 चीजों को बाहर कर देना चाहिए?

घर में पानी टपकता 

घर में पानी का लगातार टपकना ठीक नहीं माना जाता है. टपकते पानी से निकल रही आवाज नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश के लिए आकर्षित करती है. साथ ही धन की निकासी की वजह भी बनती है. इसलिए जितना जल्दी हो सके, लीक टोटी या पाइप को ठीक करवा लेना चाहिए. 

जंग लगा हुआ लोहा

घर में रखा हुआ पुराना या जंग लगा हुआ लोहा नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करता है. अगर आपके घर में भी पुराने जंग लगे बर्तन, औजार, अलमारी या अन्य कोई चीज रखी हो तो उसे तुरंत बाहर कर देना चाहिए. ऐसा न करने पर नौकरी-कारोबार में कई दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. 

मृत परिजनों के कपड़े और सामान

कई लोगों को अपने मृत परिजनों की चीजें सहेजकर रखना पसंद होता है. वे उन चीजों के प्रति भावुक होते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इस प्रवृति को गलत माना गया है. कहते हैं कि ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होने लगता है और मन बेचैन रहता है. 

घर की छत पर रखा कबाड़

हम लोग अक्सर घर के अंदर की सफाई तो कर लेते हैं और वहां से निकली पुरानी लकड़ियां, लोहे, फर्नीचर, अखबार या प्लास्टिक की रद्दी को छत पर पटक देते हैं. ऐसा करना वास्तु दोष की वजह बन जाता है और धन आगमन के मार्ग को अवरुद्ध कर देता है. इसलिए इससे बचना चाहिए. 

बंद पड़ीं घड़ियां

किसी भी घर में बंद घड़ियों का होना अशुभ घटना का प्रतीक होता है. अगर आपके घर में भी ऐसी कोई घड़ी रखी है तो उसे ठीक करवा लें और यदि वह ठीक होने लायक न हो तो उसे तुरंत बदल दें. ऐसा न करने पर आपको भारी परेशानी भुगतनी पड़ सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}