Vastu Tips for Kitchen: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार, घर में चीजें रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और सौभाग्य मजबूत होता है. कहते हैं कि वास्तु के नियमों का पालन करने से भविष्य में आने वाली कई परेशानियों से बचा जा सकता है और परिवार तरक्की करता है. ऐसा न करने पर जातकों को भयंकर नुकसान उठाने पड़ जाते हैं. आज हम रसोई से जुड़े ऐसे ही 2 बर्तनों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में बुरी शक्तियों का साया मंडरा सकता है. आइए जानते हैं कि वे 2 चीजें कौन सी हैं.
कड़ाही को कभी न रखें उल्टा
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, कभी भी रसोई में कड़ाही को उल्टा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना वास्तु नियमों के खिलाफ माना जाता है. यदि आप अनजाने में भी ऐसा कर जाते हैं तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है. जिससे आपके बनते हुए काम भी अटकने लग जाते हैं.
घर में होने लगते हैं अपशकुन
वास्तु नियमों के मुताबिक, कड़ाही के अलावा दूसरी चीज तवा है, जिसे भूल से भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. रोटी बनाने के बाद उसे साफ करके सीधा रख देना चाहिए. यदि हम उसे उल्टा रखते हैं तो इससे परिवार में अपशकुन होने लगते हैं और लोग बीमार होने लग जाते हैं. इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए.
तवा और कड़ाही के साथ क्या करें?
वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक, तवे और कड़ाही को इस्तेमाल करने के बाद पहले स्वभाविक रूप से ठंडा होने दें. इसके बाद उन्हें धोकर रसोई में दाहिनी ओर रख दें. उन्हें गंदा छोड़ देने से कीट-पतंगे और बैक्टीरिया उन पर बैठने लगते हैं, जिससे उन पर भोजन पकाने से आप बीमार हो सकते हैं. उन्हें गंदा छोड़ने से मां लक्ष्मी का भी कोप झेलना पड़ता है और वे घर छोड़कर चली जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)