trendingNow12684296
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips For Locker: क्या घर की तिजोरी में शीशा रखने से तेजी से बढ़ने लगता है धन? जान लें वास्तु शास्त्र में क्या कहा गया

Vastu Tips in Hindi: क्या घर की तिजोरी में शीशा रखने से वाकई धन तेजी से बढ़ने लगता है? यह सवाल अक्सर हम सबके मन में आता है. इस बारे में आज हम वास्तु शास्त्र के नियमों के हिसाब से आपको जानकारी देने वाले हैं. 

Vastu Tips For Locker: क्या घर की तिजोरी में शीशा रखने से तेजी से बढ़ने लगता है धन? जान लें वास्तु शास्त्र में क्या कहा गया
Devinder Kumar|Updated: Mar 17, 2025, 11:57 PM IST
Share

Vastu Tips For Locker: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का अहम योगदान माना जाता है. इसमें घरों में चीजें रखने की दिशा और प्रभावों के बारे में बताया जाता है. ऐसा ही एक उपाय है, घर की तिजोरी में शीशे का रखना. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इसका अच्छा प्रभाव तभी देखने को मिलता है, जब इसे सही दिशा में लगाया जाए वरना उसका परिवार को कोई फायदा नहीं मिलता. आइए जानते हैं कि घर की तिजोरी में शीशा कहां रखना चाहिए और ऐसा करने के क्या-क्या लाभ होते हैं. 

धन लाभ के बनेंगे योग

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में रखे शीशे से धन की दोहरी छवि बनती है. यह धन की वृद्धि होने का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि तिजोरी में रखा शीशा धन को आकर्षित करता है. जिससे परिवार के आय के स्रोत बढ़ जाते हैं और वह धन-दौलत में खेलने लगता है. 

टूटा शीशा कभी न रखें 

वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार, घर की तिजोरी में शीशा रखते समय ध्यान रखें कि वह टूटा हुआ न हो. इस तरह का टूटा शीशा हमेशा अशुभ परिणाम लेकर आता है और मां लक्ष्मी के कोप का सामना करना पड़ता है. ऐसा करने से जुड़ा हुआ धन भी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. 

कौन सी दिशा में रखें शीशा?

सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक, यदि आप घर की तिजोरी में शीशा रख रहे हैं तो उसकी सही दिशा का ध्यान जरूर रखें. इसके लिए उत्तर दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है. यह दिशा धन के देवता कुबेर के लिए समर्पित होती है. इसलिए यदि तिजोरी में शीशा इस दिशा में रखा जाए तो इससे कुबेर देव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और वे परिवार पर धन-दौलत की बरसात कर देते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}