trendingNow12854216
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

नोटों से भरा पर्स चाहिए? नया पर्स-वॉलेट खरीदते ही रख लें ये सूखी पत्तियां, न चोरी होगा न फालतू खर्च

Vastu Tips For Money: पर्स-बटुआ, तिजोरी, लॉकर वो चीजें हैं, जहां लोग अपना पैसा रखते हैं. ऐसे में ये सबसे जरूरी है कि इन चीजों का वास्‍तु सही हो. यदि नया पर्स-वॉलेट खरीदते समय ही कुछ काम कर लिए जाएं, तो कभी धन की कमी नहीं होती है. 

नोटों से भरा पर्स चाहिए? नया पर्स-वॉलेट खरीदते ही रख लें ये सूखी पत्तियां, न चोरी होगा न फालतू खर्च
Shraddha Jain|Updated: Jul 25, 2025, 08:06 AM IST
Share

Vastu Tips for Purse: पर्स-बटुआ भी तय करते हैं कि आपके पास पैसा टिकेगा या नहीं. कुछ लोगों का पर्स कम कमाकर भी पैसों से भरा रहता है तो कुछ लोगों के पास अच्‍छी कमाई के बाद भी पैसा नहीं टिकता है. इसके लिए एक बार वास्‍तु के कुछ नियमों पर नजर डालें, कहीं आप कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसी बातें बताई गई हैं, जो पैसे में बरकत डालती हैं, व्‍यक्ति के पास पैसा बचता भी है और टिकता भी है. जानिए पर्स-वॉलेट से जुड़े जरूरी वास्‍तु नियम. 

यह भी पढ़ें: अगस्‍त में 3 बार बदलेगी 'सूर्य' की चाल, खटाक से पलटी मारेगा 4 राशि वालों का भाग्‍य; अचानक मिलेगी बेहिसाब दौलत

नया पर्स-वॉलेट लेते समय करें ये काम 

हमारे बड़े-बुजुर्गों और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना व्‍यक्ति को धनवान बना सकता है. आप भी इन बातों को अपनाकर मालामाल हो सकते हैं. 

- धन का संबंध मां लक्ष्‍मी से है और मां लक्ष्‍मी को लाल, गुलाबी रंग प्रिय है. साथ ही शुक्र ग्रह का संबंध धन-विलासिता है और सफेद रंग शुक्र का प्रतिनिधित्‍व करता है. लिहाजा पर्स-वॉलेट लाल, गुलाबी और सफेद रंग का चुनें. ये रंग सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ाते हैं. साथ ही इससे पर्स में पैसा रुकता है. 

यह भी पढ़ें: अगस्‍त से स्‍वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि

- कोशिश करें कि काले और भूरे यानी कि ग्रे कलर का पर्स ना रखें. जबकि आमतौर पर लोग ब्‍लैक कलर का वॉलेट और पर्स ही रखते हैं. ऐसा पर्स पैसे नहीं टिकने देता है और खूब कमाकर भी जातक आर्थिक तंगी ही झेलता है. 

- जैसे ही नया पर्स खरीदें, अपनी मां, बहन या पत्‍नी से कुछ रुपए लेकर पर्स में रख लें और उन्‍हें कभी खर्च ना करें. भले ही एक सिक्‍का लेकर रखें. घर की महिलाएं मां लक्ष्‍मी का रूप होती हैं, उनसे लिए गए पैसे को पर्स में रखने से कभी तंगी नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: इन राशि वाले लड़कों को मिलती हैं सबसे सुंदर गर्लफ्रेंड और दुल्‍हन, खूब इतराते हैं जन्‍नत की हूर परियां पाकर

- रात में कभी भी वॉलेट या पर्स सिरहाने या तकिए के नीचे रखकर ना सोएं. इससे पैसे की ऊर्जा कमजोर होती है और धन टिकता नहीं है. पर्स-वॉलेट को अलमारी या दराज में रखकर सोएं. 

- नए पर्स में शमी के पौधे की कुछ सूखी पत्तियां रख लें. मान्‍यता है कि इससे पैसा चोरी नहीं होता है और ना बेवजह खर्च होता है. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}