trendingNow12543486
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Store Room Vastu Tips: गलत जगह बना स्टोर रूम देता है स्ट्रेस, जाने घर का कौन सा स्थान इसके लिए होता है उपयुक्त

Store Room Vastu Tips in Hindi (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): हर घर में पुरानी वस्तुएं रखने के लिए स्टोर रूम बनाया जाना सामान्य बात है. लेकिन यह स्टोर गलत जगह या गलत दिशा में बना हो तो भयंकर वास्तु दोष उत्पन्न करने का कारण भी बन जाता है. 

Store Room Vastu Tips: गलत जगह बना स्टोर रूम देता है स्ट्रेस, जाने घर का कौन सा स्थान इसके लिए होता है उपयुक्त
Devinder Kumar|Updated: Dec 04, 2024, 03:14 PM IST
Share

Correct Direction of Home Store Room: घर में ऐसे कई सामान होते हैं, जिनका उपयोग केवल कभी-कभार ही किया जाता है. इन्हें रखने के लिए अक्सर एक अलग कमरा बनाया जाता है, जिसे स्टोर रूम कहते हैं. यह कमरा अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में हो, तो घर में सकारात्मकता बनी रहती है. वहीं, गलत दिशा में बने स्टोर रूम से कई नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. खासकर, ईशान दिशा में बना स्टोर रूम बच्चों की पढ़ाई में रुचि कम कर देता है और उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. इसलिए, घर में स्टोर रूम बनवाते समय इसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.  

बेडरूम में स्टोर रूम बनाना अशुभ  

आजकल घरों के छोटे होने के कारण लोग अक्सर अपने बेडरूम में ही ऊपर की ओर कोई स्थान बनाकर स्टोर रूम बना लेते हैं. यह आदत न केवल वास्तु दोष पैदा करती है, बल्कि वहां रहने वाले लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है. 

ईशान दिशा में स्टोर रूम के दुष्प्रभाव  

ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) दिशा में में स्टोर रूम बनाना न केवल वास्तु के अनुसार अशुभ है, बल्कि यह बच्चों की पढ़ाई और मानसिक विकास पर भी बुरा प्रभाव डालता है. जो बच्चे ऐसे घरों में रहते हैं, उन्हें पढ़ाई में रुचि नहीं होती और वे लगातार समस्याओं का सामना करते हैं. 

पश्चिम और पूर्व दिशा में स्टोर रूम का प्रभाव  

पश्चिम दिशा में बना स्टोर रूम परिवार के लिए लाभदायक माना जाता है. यह घर के मुखिया की निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाता है और बच्चों को करियर में सफलता दिलाने में सहायक होता है. इसके विपरीत, पूर्व दिशा में बनाया गया स्टोर रूम घर के सदस्यों की सोच में नकारात्मकता को बढ़ावा देता है. इससे न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि सामाजिक संबंध भी कमजोर हो जाते हैं.  

स्टोर रूम को सकारात्मक बनाने के उपाय  

स्टोर रूम का सही दिशा में और व्यवस्थित होना केवल घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह घर में खुशियां और सकारात्मकता भी लाता है. नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में बना स्टोर रूम घर के लोगों को तनाव मुक्त करता है और उन्नति प्रदान करता है. 

स्टोर रूम में प्रयोग करें ब्लैक क्रिस्टल 

स्टोर रूम में ब्लैक क्रिस्टल रखना वास्तु दोष को कम करने में सहायक होता है. यह उपाय कमरे की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और सकारात्मकता का संचार करता है. साथ ही, समय-समय पर स्टोर रूम की सफाई करना और अनावश्यक सामान को हटाना भी आवश्यक है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}