Vastu Tips for Surya Statue at Main Gate: अपने घरों को अंदर और बाहर से खूबसूरत बनाना हर किसी का सपना होता है. इसके लिए लोग अपने घरों में तरह-तरह की चीजें लगाते हैं. कई लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर सूर्य की प्रतिमा लगाना भी पसंद करते हैं. क्या इस तरह मेन गेट पर सूर्य देव की प्रतिमा लगाना सिर्फ घर का सौंदर्य बढ़ाने के लिए होता है या इसके कोई ज्योतिष लाभ भी हैं. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं. साथ ही इसके लाभ-हानि से भी अवगत करवाते हैं.
मिलती है कई वास्तु दोषों से मुक्ति
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, सूर्य देव शक्ति के भंडार और ग्रहों के राजा हैं. वे असीम ऊर्जा के प्रवर्तक हैं. उन्हीं की ऊर्जा से सभी ग्रहों को प्रकाश और गर्मी मिलती है. पृथ्वी पर जीवन भी सूर्य की वजह से संभव हो पाया है. मान्यता है कि घर के मेन गेट पर सूर्य देव की प्रतिमा लगाने से शनि के बुरे प्रभाव को दूर किया जा सकता है. इससे कुंडली में बृहस्पति के कमजोर असर को भी दूर किया जा सकता है. यह गुरू चांडाल दोष और पितृ दोष से भी मुक्ति दिलाता है. घर के मुख्य द्वार पर यह प्रतिमा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
घर में बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो. उन्हें घर के मुख्य द्वार के पास सूर्य देव की प्रतिमा अवश्य टांग लेनी चाहिए. ऐसा करने से सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाती है. इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और बीमारियां दूर भागती हैं. कार्यों में बार-बार आ रहा अटकाव दूर होता है. मानसिक तनाव से निजात मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन बढ़ता है. जातक जो भी कार्य करता है, उसमें उसे सफलता हासिल होती है.
सूर्य प्रतिमा किस दिशा में लगाना शुभ?
घर में सूर्य प्रतिमा लगाने के लिए पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है. आप पूर्वी दीवार पर सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वह प्रतिमा गंदी या टूटी हुई न हो. एक बार स्थापना के बाद नियमित रूप से उस प्रतिमा की साफ-सफाई होते रहनी चाहिए. ऐसा करने से सूर्य का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-शांति आती है. इस उपाय से कार्यों के सफल होने की संभावना ज्यादा बनती है और जातक जिंदगी में तरक्की करता है.
इन लोगों को नहीं करना चाहिए ये उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का कारोबार पुरानी कलाकृतियों, कबाड़, तेल या लोहे से जुड़ा हो. उन्हें अपने कार्यस्थल पर यह उपाय करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. असल में लोहा या कबाड़ शनि से संबद्ध कहे जाते हैं, जिनका सूर्य से छत्तीस का आंकड़ा है. ऐसे में कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर सूर्य प्रतिमा लगाने से आप हानि उठा सकते हैं. इसके बजाय आप अपने घर के मुख्य द्वार पर सूर्य प्रतिमा लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)