trendingNow12785723
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Main Gate Vastu Tips: घर के मेन गेट के सामने कौन सी 4 चीजें कभी नहीं होनी चाहिए, वरना अटक जाती है परिवार की तरक्की

Main Door Vastu Tips: घर का मेन गेट परिवार की सुख-समृद्धि का प्रवेश द्वार माना जाता है. इसी मार्ग के जरिए मां लक्ष्मी समेत बाकी देवी-देवताओं का घर में आगमन होता है. लिहाजा मेन गेट के सामने कभी भी रुकावट वाली चीजें नहीं रखनी चाहिए.

Main Gate Vastu Tips: घर के मेन गेट के सामने कौन सी 4 चीजें कभी नहीं होनी चाहिए, वरना अटक जाती है परिवार की तरक्की
Devinder Kumar|Updated: Jun 03, 2025, 11:06 PM IST
Share

Main Gate Vastu Rules: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार को मां लक्ष्मी का प्रवेश मार्ग माना जाता है. इस मार्ग को हमेशा साफ-सुथरा और बाधा रहित रखा जाना चाहिए. आज हम उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भूलकर भी मेन गेट के सामने नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने से न केवल मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं बल्कि घर में क्लेश और बीमारियों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. आइए वास्तु शास्त्र के हिसाब से जानते हैं कि वे पांचों बाधाएं क्या हैं, जिनसे हमें बचना चाहिए. 

घर के मेन गेट के सामने क्या नहीं होना चाहिए?

मेन गेट के सामने न हो कीचड़

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के सामने कभी कीचड़ या जलभराव नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से वह घर वास्तु दोष का शिकार हो जाता है. इससे परिवार के लोगों की सेहत खराब रहने लगती है और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

न लगा हो कूड़ा कचरे का ढेर

वास्तु नियमों के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी कूड़ा-कचरे का ढेर नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. जिससे उस घर में रहने वालों को मानसिक तनाव, पैसों की तंगी और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. 

बिजली का खंबा कोने में लगवाएं

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के मेन गेट के सामने कभी बिजली का खंभा नहीं लगाया जाना चाहिए. यह एक बाधा का प्रतीक होता है. इससे पारिवारिक जीवन में दिक्कतों और करियर में रुकावट का सामना करना पड़ता है. अगर खंभा लगा हो तो उसे शिफ्ट करवा देना चाहिए. 

मेन गेट के सामने न लगे हों पेड़

घर के आसपास पेड़-पौधे लगाना अच्छी बात माना जाता है लेकिन वह मेन गेट के सामने नहीं होने चाहिए. इससे परिवार की तरक्की में बाधा आती है. अगर आपके मेन गेट के सामने पेड़ लगा हो तो उसे शिफ्ट करवा देना सही रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}