trendingNow12835055
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

इस दिशा में घड़ी टांगना सबसे अशुभ, पूरा परिवार दाने-दाने को हो जाता है मोहताज, कभी खत्‍म नहीं होता बुरा वक्‍त

Vastu Tips of Wall Clock: हर घर, दफ्तर समेत सभी जगहों पर दीवार घड़ी जरूर होती है. आमतौर पर लोग दीवार घड़ी को सामान्‍य चीज समझकर किसी भी दीवार पर टांग देते हैं. जबकि गलत दीवार पर टंगी घड़ी जीवन तबाह कर देती है. 

इस दिशा में घड़ी टांगना सबसे अशुभ, पूरा परिवार दाने-दाने को हो जाता है मोहताज, कभी खत्‍म नहीं होता बुरा वक्‍त
Shraddha Jain|Updated: Jul 11, 2025, 08:38 AM IST
Share

Vastu Tips For Deewar Ghadi: समय बहुत कीमती चीज है. धर्म-शास्‍त्रों में तो कहा ही गया है कि समय से बड़ा बलवान कोई नहीं है क्‍योंकि समय ऐसी चीज है जो राजा को भिखारी बना सकता है और भिखारी को राजा. इसलिए लोग कभी नहीं चाहते कि उनके जीवन में बुरा वक्‍त आए. यही वजह है कि वास्‍तु शास्‍त्र में समय बताने वाली घड़ी को विशेष महत्‍व दिया गया है. घर में घड़ी टांगने की सही दिशा और जगह बताई गई है. क्‍योंकि गलत जगह पर टंगी घड़ी आपका बुरा वक्‍त शुरू कर देती है. खासतौर पर एक दिशा तो ऐसी है, जिसकी ओर भूलकर भी घड़ी नहीं टांगनी चाहिए वरना बुरे दिन शुरू होते देर नहीं लगती. साथ ही यह कई नुकसान पहुंचाती है. 

यह भी पढ़ें: भयंकर ओवरथिंकर और इमोशनल होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, प्‍यार में बार-बार टूटता है दिल!

घर में दीवार घड़ी टांगने की शुभ दिशाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में घड़ी टांगने के लिए उत्तर और पूर्व दिशा सबसे उपयुक्‍त होती हैं. दरअसल, धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में शासन करते हैं. वहीं सूर्य का स्‍थान पूर्व दिशा में है. उत्तर-पूर्व दिशा यानी कि ईशान कोण में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है. इसलिए इन दिशाओं को बेहद शुभ माना जाता है. यदि उत्तर और पूर्व दिशाओं में दीवार घड़ी टांगें तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. रुके हुए काम बनने लगते हैं. घर में प्रेम-स्‍नेह बढ़ता है. धन और समृद्धि बढ़ती है. घर में हमेशा बरकत रहती है. 

यह भी पढ़ें: चांदी का छल्‍ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्‍मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती

पश्चिम दिशा में दीवार घड़ी टांगना 

यदि किसी कारण से घर में पूर्व या उत्तर दिशा में घड़ी टांगना संभव ना हो पाए तो पश्चिम दिशा में भी घड़ी टांग सकते हैं. पश्चिम दिशा में दीवार घड़ी लगाने से फायदा तो नहीं होता है लेकिन नुकसान भी नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें: साल 2025 की सबसे दुर्भाग्‍यशाली राशियां, भारी कष्‍ट में गुजरेंगे अगले 6 महीने, बचने के तरीके भी जान लें

दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी लगाना सबसे अशुभ 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी टांगना सबसे अशुभ होता है. दरअसल, दक्षिण दिशा मृत्यु के देवता यमराज की दिशा मानी जाती है. यह अशुभ दिशा है और इस ओर टांगी गई दीवार घड़ी या दक्षिण की ओर मुंह करके टांगी गई दीवार घड़ी जीवन पर संकट ला सकती है. साथ ही घर में गरीबी आती है. बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. लिहाजा दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी लगाने की गलती कभी ना करें. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}