Kitchen as per Vastu: वैसे तो घर का हर हिस्सा अपनी खास अहमियत रखता है लेकिन किचन का स्थान विशेष माना गया है, क्योंकि रसोई में बना खाना हमें ऊर्जा देता है और उससे हमारा जीवन चलता है. किचन में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. जो अन्न की देवी हैं और घर के भंडार भरे रखती हैं. ऐसे में किचन में कुछ अपवित्र या अशुभ चीजों का होना मां अन्नपूर्णा को नाराज कर देता है. इससे घर की बरकत चली जाती है और लोग तंगी में जिंदगी गुजारते हैं. जानिए किचन में किन चीजों का रखना अशुभ होता है.
यह भी पढ़ें: अगस्त 3 राशि वालों की जिंदगी में लाएगा तूफान, एक गलती देगी भयंकर नुकसान, सिसक-सिसककर रोने पर होंगे मजबूर!
किचन में ना रखें ये चीजें
किचन में कभी भी कोई अपवित्र चीज नहीं रखनी चाहिए, जिससे नकारात्मकता बढ़ती है. बल्कि किचन को हमेशा साफ रखना चाहिए, ताकि घर के लोग स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें. घर में सकारात्मकता बनी रहे. धन की देवी मां लक्ष्मी मेहरबान रहें.
टूटे-फूटे बर्तन - घर में भले ही बर्तन कम हों लेकिन अच्छी स्थिति में हों, ये सुनिश्चित करें. टूटे-फूटे बर्तन घर में दरिद्रता और नकारात्मकता लाते हैं. जिस घर में टूटे-फूटे बर्तन हों, वह कभी बरकत नहीं रहती है. ना मां लक्ष्मी वास करती हैं. जितना जल्दी हो सके ऐसे बर्तन घर से बाहर कर दें.
झाड़ू- कई घरों में किचन में ही झाड़ू और डस्टबिन रखा जाता है, ऐसी गलती ना करें. डस्टबिन और झाड़-पोंछा किचन से बाहर अलग स्थान पर रखें. किचन में काम करते हुए जो कचरा निकले वो बाहर जाकर डस्टबिन में डालें. किचन को हमेशा साफ रखें. ना ही किचन में गंदे कपड़े रखें.
बासी-खराब खाना, खाद्य सामग्री - किचन में कभी भी बासी या खराब खाना ना पड़ा रहने दें. ना ही खराब एक्सपायरी निकली ग्रॉसरी रहने दें. समय-समय पर किचन का सामान चैक करते रहें और खराब चीजें बाहर करते रहें. वरना घर में बीमारियां हमेशा के लिए डेरा जमा लेंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)