What Happens by Burning Camphor: सनातन धर्म में पूजा-पाठ में कपूर का इस्तेमाल करना काफी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि पूजा के दौरान कपूर जलाने से निकलने वाले धुएं से नकारात्मक ऊर्जा घर छोड़कर भाग खड़ी होती है और परिवार में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो कपूर पूजा पाठ के अलावा घर में पसरे वास्तु दोष को दूर करने में भी काफी मदद करता है. आज हम कपूर से जुड़े ऐसे ही वास्तु उपायों से आपको अवगत करवाने जा रहे हैं. जिन्हें जानकर आप भी काफी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं;-
धन और समृद्धि के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और धन-समृद्धि पाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह-शाम घर के आग्नेय कोण (दक्षिण पूर्व दिशा) में खड़े होकर कपूर जलाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से आय के कई स्रोत बनने लग जाते हैं और घर में ऐश्वर्य-वैभव आता है.
बाधाओं से पार पाने के लिए
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, अगर आपको कठोर परिश्रम के बावजूद अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है. काम बनते-बनते अटक जाते हैं तो आप एक कटोरी में लौंग और कपूर जलाकर प्रतिदिन पूरे घर में उसका धुआं फैलाएं. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और काम बनने लग जाते हैं.
वास्तु दोष दूर करने के लिए
घर में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए आप अपने घर के हर कमरे के कोनों में कपूर की एक-एक टिकिया रख दें. धीरे-धीरे जब वह टिकिया अपने आप खत्म हो जाए तो उसके स्थान पर नई टिकिया रख दें. इस उपाय से धीरे-धीरे घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है और आप समृद्धि हासिल करते हैं.
कैसे करें कपूर का इस्तेमाल?
घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने के लिए आप रोजाना सुबह-शाम देसी घी में भिगोया हुआ कपूर जलाकर घर के सभी हिस्सों में उसकी खुशबू फैलाएं. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. इससे घर के लोगों में आपसी स्नेह और सहयोग का भाव मजबूत होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)