साप्ताहिक अंक राशिफल 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024: नया सप्ताह शुरू हो रहा है और यह कुछ मूलांक वालों के लिए शानदार रहेगा. वहीं कुछ जन्मतारीख वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आप अपनी जन्मतारीख से जानिए कि 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा.
मूलांक 1 : जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा. यह सप्ताह आपको अहंकारी बना सकता है, जो रिश्तों में खटास ला सकता है. बचकर रहें. बीमारियों से बचें.
मूलांक 2 : जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो मूलांक 2 है. आप अपना काम मन लगाकर करें, गलती करना भारी पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए समय शुभ है. लाभ होगा.
मूलांक 3 : किसी भी माह की 3, 12 या 21 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इन लोगों को इस सप्ताह मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. परिजनों के साथ सुखद समय बिताएंगे.
मूलांक 4 : किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह लेन-देन, खर्च देखभाल कर करना चाहिए. वरना बजट बुरी तरह बिगड़ सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
मूलांक 5 : किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 वाले जातकों का काम इस हफ्ते पहचाना जाएगा और उन्हें इसके लिए नवाजा जाएगा. लव कपल्स यादगार पल बिताएंगे.
मूलांक 6 : यदि आपका जन्म किसी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होगा. इस सप्ताह आपके पार्टनर के साथ बहुत अच्छे संबंध रहेंगे. आपको नई जॉब का ऑफर मिलेगा और आप तत्काल निर्णय लेकर फायदे में रहेंगे. सेहत में बेहतरी आएगी.
मूलांक 7 : किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह रिश्तों के मामले में कमजोर रहेगा. घर में तनाव हो सकता है. काम में मन नहीं लगेगा.
मूलांक 8 : किसी भी महीने की 8, 17 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. इन जातकों को इस हफ्ते प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में चुनौतियां आ सकती हैं. विरोधी टक्कर देंगे. परीक्षार्थी एकाग्रता से पढ़ाई करें.
मूलांक 9 : जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा. इस सप्ताह आप बेवजह जल्दबाजी न करें. ना ही गुस्से में अपने हाथों अपना नुकसान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)