trendingNow12859118Bad Luck By Shoes: क्या आप भी पहन लेते हैं दूसरों के जूते-चप्पल? भाग्य से जुड़ा है कनेक्शन, जानें 5 बड़े प्रभाव
Bad Luck By Shoes: क्या आप भी अक्सर दूसरों के जूते-चप्पल पहनकर बाहर निकल जाते हैं. अगर ऐसा है तो इस आदत को आज ही छोड़ दें वरना आपको बुरी तरह पछताना पड़ जाएगा. इस हरकत का असर सीधे आपके भाग्य पर पड़ता है और 5 मुसीबतें जीवन को घेर लेती हैं.
Devinder Kumar|Updated: Jul 29, 2025, 03:14 AM IST
- कमजोर हो सकती है शनि की स्थिति:-
ज्योतिष शास्त्र में जूते-चप्पलों का संबंध शनि ग्रह से बताया गया है. ऐसे में अगर आप दूसरों के जूते-पहनकर कहीं भी निकल जाते हैं तो इससे आपकी कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो सकती है. इससे जीवन में संघर्ष, करियर में परेशानी और आर्थिक तंगी आ सकती है.
- नकारात्मक ऊर्जा का असर:-
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, जूते-चप्पल दिनभर ज़मीन से संपर्क में रहते हैं. इस वजह उनके तलवों में बड़ी मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है. जब आप किसी और के जूते-चप्पल धारण करते हैं तो वह ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश की चेष्टा करती है. जिससे आप तनाव, बेचैनी और आत्मबल में कमी महसूस करते हैं.
- भाग्य हो सकता है प्रभावित:-
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, दूसरे के जूतें-चप्पल पहन लेने से उसकी अच्छी-बुरी ऊर्जा आपके जीवन पर हावी हो सकती है. ऐसे में यदि उस व्यक्ति की किस्मत खराब चल रही तो आपके भाग्य पर भी विपरीत असर पड़ सकता है और चल रहे कार्यों में रुकावट शुरु हो सकती हैं.
- दरिद्रता का प्रवेश:-
कहा जाता है कि हमारे पैर दरिद्रता के निकलने के रास्ते होते हैं. दूसरों के जूते-चप्पल पहनने पर कई बार उस व्यक्ति की परेशानियां और दरिद्रता हमारे जीवन में प्रवेश कर सकती हैं. जिससे कमाई के स्रोत बंद होने लग जाते हैं और खर्चे-बीमारी बढ़ जाती हैं.
- पर्सनेलिटी पर पड़ता है असर:-
ईश्वर ने सभी व्यक्तियों को अलग-अलग स्वभाव दिया है. कोई जिंदादिल रहता है तो कोई हमेशा तनाव में जूझता रहता है. ऐसे में दूसरों के जूते-चप्पल पहनने पर उसका चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव और बेचैनी भी हमारे जीवन में आ सकती है. जो हमारी पर्सनेलिटी को खराब कर सकता है.
- (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)