trendingNow12803789
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Shadashtak Yog 2025: 20 जून से इन राशियों पर खतरे का साया, खतरनाक षडाष्टक योग बनने से धनहानि और बीमार होने की आशंका

Shadashtak Yog 2025: तीन दिन बाद शनि-मंगल की युति से खतरनाक षडाष्टक योग बनने जा रहा है. यह योग कई राशियों के लिए बड़ी परेशानियां पैदा कर सकता है. उन्हें बीमारी के साथ ही धनहानि का भी सामना करना पड़ सकता है. 

Shadashtak Yog 2025: 20 जून से इन राशियों पर खतरे का साया, खतरनाक षडाष्टक योग बनने से धनहानि और बीमार होने की आशंका
Devinder Kumar|Updated: Jun 17, 2025, 05:41 AM IST
Share

Which Zodiac Signs Will be Harmed by Shadashtak Yog: वैदिक शास्त्र की मानें तो सौरमंडल के सभी नवग्रह समय पर गोचर करते रहते हैं. उनके इस गोचर की वजह से कई सारे योग बनते रहते हैं. इनमें से कई योग हमारे लिए बहुत भाग्यशाली होते हैं तो कई हमारे लिए संकट लेकर आते हैं. अब 20 जून का ऐसा ही खगोलीय नजारा दिखने वाला है. जब मंगल और शनि एक दूसरे से 150 डिग्री के कोण पर मौजूद रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रहों की इस स्थिति को षडाष्टक योग कहा जाता है. यह योग परेशानी और दुख लेकर आता है. इस बार षडाष्टक योग बनने से कई राशियों पर संकट के बादल छा रहे हैं. उन्हें बहुत सजग रहने और विशेष उपाय करने की जरूरत है, वरना उन्हें नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं. 

षडाष्टक योग से किन राशियों को खतरा

तुला राशि (Libra Zodiac)

षडाष्टक योग का बनना आपके लिए खतरा का सबब लेकर आ रहा है. इस अशुभ योग की वजह से आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपको किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अनबन होने की आशंका बन रही है. 

मकर राशि (Makar Zodiac)

शनि-मंगल की युति से बनने वाला यह अशुभ योग आपके लिए प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है. इसकी वजह से आपका मूड उखड़ा रहेगा. गुस्से की वजह से आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. दफ्तर में काम का अधिक बोझ होने की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. किसी को उधार देने से बचें, धन डूबने की आशंका है. गाडी चलाते समय सतर्क रहें. 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आपके लिए षडाष्टक योग का बनना नुकसानदेह हो सकता है. आपको बाहर का खाने से बचना चाहिए वरना पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. बच्चों की पढ़ाई में अरुचि से परेशान हो सकते हैं. बिजनेस में घाटा हो सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे. कार्यस्थल पर आपको बॉस से डांट सुननी पड़ सकती है. पड़ोस में झगड़ा होने की आशंका है. शांत रहें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. धीरे-धीरे यह बुरा वक्त कट जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}