trendingNow12707147
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips for Bedroom: घर में बेड रखने की सबसे सही जगह कौन सी होती है? जहां लेटते ही तुरंत आ जाती है नींद!

Vastu Tips For Bedroom: अच्छी नींद लेने के लिए लोग अपने घर में बढ़िया से बढ़िया बेड लाना पसंद करते हैं, जिस पर लेटते ही उन्हें नींद आ जाए. लेकिन काफी लोगों को महंगे बेड के बावजूद नींद नहीं आती है. आज इसकी वजह हम आपको बताते हैं.

Vastu Tips for Bedroom: घर में बेड रखने की सबसे सही जगह कौन सी होती है? जहां लेटते ही तुरंत आ जाती है नींद!
Devinder Kumar|Updated: Apr 05, 2025, 11:35 PM IST
Share

What is Best Place to Keep Bed in House: हमारे शरीर के फिट रहने के लिए रोजाना अच्छी नींद का होना बहुत जरूरी है. इससे हमारे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. साथ ही मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. लेकिन हम जाने-अनजाने रोज ऐसी गलती कर जाते हैं, जिससे हमें सकून भरी नींद नसीब नहीं हो पाती. वास्तु शास्त्र में ऐसी गलतियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज हम ऐसी ही उन बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए, वरना आप कभी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे. 

अच्छी नींद चाहते हैं तो न करें ये गलतियां

बिस्तर के नीचे रखें साफ-सफाई

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप बढ़िया नींद चाहते हैं तो अपने बिस्तर के नीचे की जगह को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखना चाहिए. नीचे पसरी धूल-मिट्टी से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आप चाहकर भी अच्छी नींद नहीं ले सकते. 

कैसा हो बेडरूम का स्थान?

वास्तु के अनुसार, गहरी नींद लेने के लिए घर का दक्षिण-पश्चिम कोना बेडरूम रखने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. यह एक शुभ दिशा मानी जाती है, जहां पर बेड रखने से पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है. जबकि उत्तर-पूर्व में बेडरूम रखने से नींद में खलल पड़ सकता है.

बिस्तर के सामने न रखें शीशा 

धार्मिक विद्वानों का कहना है कि बेड के सामने कभी भी शीशा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को प्रतिबिंबित करता है, जिससे नींद में बार-बार खलल पड़ता है. आप चाहें तो उस शीशे को साइड में लगा सकते हैं, जिससे आपकी उस पर सीधी नजर नहीं पड़ती है. 

मुख्य दरवाजे के सामने न हो बेड

वास्तु नियमों के मुताबिक, अपने बेड को कभी भी कमरे के मुख्य दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से बाहर की धूल-मिट्टी सीधे बेड पर चढ़ती रहती है. इसके साथ ही जातक की मानसिक शांति भी प्रभावित होती है. बिस्तर को बीम के सामने भी नहीं लगाना चाहिए. इससे जीवन में रुकावटें आने लगती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}