What is the fate of Mulank 7 people: अंक शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा माना जाता है. इसमें मनुष्य के जन्म की तारीख के आधार पर उसके भाग्य और स्वभाव का पता लगाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में जहां 12 राशियों के आधार पर व्यक्ति का भविष्य जाना जाता है. वहीं अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं. प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म की तारीख के आधार पर इनमें से कोई न कोई एक मूलांक धारण करता है. कहा जाता है कि इस मूलांक के आधार पर हम किसी भी व्यक्ति के जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगा सकते हैं.
कैसे जानें अपना मूलांक?
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक प्रत्येक व्यक्ति की जन्मतिथि का जोड़ होता है. मसलन, अगर किसी जातक का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 7 माना जाता है. इस मूलांक वाले लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. उन पर मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर देव की भी कृपा होती है. ऐसे लोग अपने जीवन में तमाम सुख-समृद्धि हासिल करते हैं. आइए मूलांक 7 वाले लोगों के भविष्य के बारे में आपको कई अबूझ बाते बताते हैं.
साफ दिलवाले होते हैं मूलांक 7 के लोग
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, मूलांक 7 वाले लोग साफ़ दिल वाले होते हैं. वे जैसे अंदर से होते हैं, वैसे ही बाहर से भी नजर आते हैं. उनकी वाणी बहुत मधुर होती है. अपनी संचार क्षमता की वजह से वे जल्द ही लोगों में प्रिय बन जाते हैं. समाज में उनकी खासी इज्जत होती है. लोग उनसे मिलना और संबंध रखना पसंद करते हैं.
चमका देते है परिवार का भाग्य
मूलांक 7 वाले लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. उन पर मां लक्ष्मी और कुबेर देव की सीधी कृपा होती है. वे जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उसमें उनके साथ ही परिवार की भी किस्मत चमक जाती है. उस परिवार में आय के स्रोत बढ़ने लगते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति अपने आप सुधर जाती है. इस मूलांक वाले लोगों के काम अपने आप पूरे होने लग जाते हैं. उन्हें खास रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ता है.
स्वभाव से होते हैं दृढ़ निश्चयी
इस मूलांक के लोग दृढ़ निश्चयी माने जाते हैं. वे एक बार जिस काम को ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. अपनी मेहनत और लगन के बल पर वे हर काम में सफलता हासिल करते हैं. चाहे नौकरी हो या बिजनेस, वे एक दिन बुलंदी जरूर हासिल करते हैं. राजनीति में सक्रिय होने पर वे बड़ा पद प्राप्त करते हैं. लोग उनसे मिलने और संपर्क बनाए रखने को उत्सुक होते हैं.
ये दिन माने जाते हैं शुभ
मूलांक 7 वाले लोग के लिए हल्का पीला रंग शुभ माना जाता है. इस रंग के कपड़े पहनने पर उन्हें शुभ परिणाम हासिल होते हैं. उनके लिए सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ माने जाते हैं. इस दिन वे जो भी कार्य शुरू करते हैं, उसमें सफलता हासिल करने के योग होते हैं. इस मूलांक के लोगों के लिए 7, 16 और 25 तारीख अति शुभ मानी जाती है. अपने किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत उन्हें इन्हीं तिथियों पर करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)