trendingNow12870190
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Sleep Sign: क्या आपकी भी सुबह 3-4 बजे खुल जाती है नींद? छिपा होता है ईश्वर का ये संकेत, उठते ही करें ये काम

Sleep Sign in Hindi: क्या आपकी भी रोजाना सुबह 3-4 बजे आंख खुलने लग रही है? ऐसा है तो समझ लीजिए कि ईश्वर आपको कोई बड़ा संकेत दे रहे होते हैं. अगर आपको ऐसे संकेत दिखे तो उठते ही तुरंत कुछ काम कर लेना चाहिए.   

Sleep Sign: क्या आपकी भी सुबह 3-4 बजे खुल जाती है नींद? छिपा होता है ईश्वर का ये संकेत, उठते ही करें ये काम
Zee News Desk|Updated: Aug 07, 2025, 04:29 AM IST
Share

Meaning of Waking Up at 3-4 in Morning: रात में सोते समय अक्सर बीच में नींद खुल जाना स्वभाविक बात होती है. इस पर किसी का जोर नहीं चल सकता है. लेकिन यदि आपकी नींद रोजाना सुबह 3-4 बजे के बीच खुलने लग रही है तो इसका क्या अर्थ हो सकता है. क्या यह महज संयोग होता है या इसके जरिए भगवान आपको कुछ संकेत दे रहे होते हैं. आज आपको ज्योतिष शास्त्र का यह अहम रहस्य जान लेना चाहिए, जो आपके जीवन को बदल सकता है. 

रोजाना सुबह 3-4 बजे आंख खुलने का अर्थ?

ज्योतिष के विद्वानों के मुताबिक, सुबह 3-4 बजे का समय भारतीय संस्कृति में बेहद अहम माना गया है. यह ब्रह्म मुहूर्त होता है, जिसमें देवी-देवता विचरण करने के लिए प्रतिदिन धरती पर आते हैं. यह ऐसा समय होता है, जब कई अनजानी दिव्य शक्ति आपसे संपर्क करने की कोशिश करती है. ऐसे में इस समय अक्सर आंख खुल जाना उन दैवीय शक्तियों से जुड़ने का संकेत हो सकता है. 

क्या ईश्वर दे रहे होते बडा संदेश?

धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि अगर आपकी आंख रोजाना सुबह 3-4 बजे के बीच खुल रही है तो आप समझ लें कि ईश्वर आपसे प्रसन्न हैं और वह आपको कुछ बड़ा करने का दिव्य संकेत दे रहे हैं. यह ऐसा वक्त होता है, जब सकारात्मक ऊर्जा अपने चरम पर होती है. इस अवधि में आंख खुलने पर आपको सबसे ईश्वर का स्मरण करना चाहिए. साथ ही अपने से हुई भूल-चूक के लिए उनसे सच्चे मन से क्षमा मांगनी चाहिए.

जागने के बाद जरूर करें ये काम

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आंख खुलने के बाद आप कुछ देर शांत रहकर भगवान की प्रार्थना करें. इसके बाद नित्य क्रिया से निपटकर स्नान करें और नए कपड़े पहनें. फिर घऱ में बने मंदिर में बैठकर देवी-देवताओं की पूजा करें और उनसे आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना करें. इसके बाद घर के आंगन में रखी तुलसी पर जल अर्पित कर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें. ऐसा करने आप तन-मन से तो तंदरुस्त बनेंगे ही. साथ ही आपका मन भी शांत और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}