trendingNow12745823
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Namak Vastu Tips: घर में महसूस होती है नकारात्मक ऊर्जा? मेन गेट पर टांग दें इस चीज से भरी पोटली, तुरंत भाग खड़ी होगी बुरी शक्तियां

Vastu Tips in Hindi: अगर आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है, जिससे आप अक्सर डर जाते हैं. आपके बनते हुए काम बिगड़ रहे हैं तो आप तुरंत वास्तु उपाय करते हुए घर के मेन गेट पर एक पोटली बांध दें. 

Namak Vastu Tips: घर में महसूस होती है नकारात्मक ऊर्जा? मेन गेट पर टांग दें इस चीज से भरी पोटली, तुरंत भाग खड़ी होगी बुरी शक्तियां
Devinder Kumar|Updated: May 06, 2025, 11:01 PM IST
Share

Sendha Namak Vastu Tips: प्रत्येक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति रहे और उसका परिवार समृद्ध जीवन जिए. लेकिन सभी की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती. कई लोगों के परिवार में आर्थिक तंगी, क्लेश और बीमारियां इतनी बढ़ जाती है कि वे गलत कदम उठाने तक के लिए सोचने लगते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इन परिस्थितियों की वजह घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है, जो परिवार को कभी भी खुश नहीं रहने देती. ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा को भगाने के लिए जातक को बिना देरी किए वास्तु उपाय कर लेना चाहिए. आज हम ऐसा ही एक बड़ा वास्तु उपाय आपको बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप भी बुरी शक्तियों से निजात पा सकते हैं. 

बहुत कारगर है सेंधा नमक का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में किसी भी तरह की नकारात्मकता को सोखने की क्षमता होती है. खासकर सेंधा नमक तो इस मामले में भी शुभ माना जाता है. अगर उसे सही जगह पर सही तरीके से रखा जाए तो वह कई तरह की बाधाओं को दूर कर सकता है. अगर आप घर के मुख्य दरवाजे पर सेंधा नमक की पोटली बनाकर टांग दें तो इससे नकारात्मक शक्तियां भाग खड़ी होती हैं. 

मेन गेट पर टांग दें पोटली

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, घर में प्रवेश के लिए मेन गेट ही प्रमुख रास्ता होता है. सकारात्मक और नकारात्मक शक्तियां भी इसी रास्ते के जरिए घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में अगर मुख्य द्वार पर सेंधा नमक पोटली टांग दें तो बुरी शक्तियां डर की वजह से अंदर प्रवेश नहीं कर पाती, जबकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. 

कैसे करें नमक का उपाय?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटी सी पोटली में सेंधा नमक रख लें. फिर इस पोटली को मुख्य दरवाजे पर कहीं सुरक्षित जगह बांध दें या मेन गेट के पास बिछाई गए कालीन के नीचे रख दें. इस बात ध्यान रखें कि हर 10-15 दिन में इस नमक को बदलते रहें. जब यह अवधि पूरी हो जाए तो पुराने नमक को बहते हुए पानी में बहा दें. इसके बाद पोटली में नया सेंधा नमक रख दें.

ये उपाय भी है कारगर

वास्तु शास्त्र में सेंधा नमक का दूसरा उपाय भी बताया गया है. आप चाहें तो हर हफ्ते पानी में सेंधा नमक मिलाकर मेन गेट पर हल्का छिड़काव भी कर सकते हैं. ऐसा करने से छिपी हुई नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इससे मानसिक शांति मिलती है और पारिवारिक रिश्तों में स्नेह बढ़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}