trendingNow12598111
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Magh Month 2025: 2 दिन बाद शुरू होना वाला है माघ माह, पूरे महीने कर लें ये काम; भगवान विष्णु का पूरे परिवार पर बरसेगा आशीर्वाद

When does Magha Month Start: आध्यात्म और समृद्धि से भरा माघ माह 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इस माह में भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. कहते हैं कि लोगों को इस महीने कुछ कार्य जरूर करने चाहिए. ऐसा करने से उनका भाग्य चमक सकता है.  

Magh Month 2025: 2 दिन बाद शुरू होना वाला है माघ माह, पूरे महीने कर लें ये काम; भगवान विष्णु का पूरे परिवार पर बरसेगा आशीर्वाद
Devinder Kumar|Updated: Jan 12, 2025, 03:14 PM IST
Share

What Should be done in Magha Month: हिंदू पंचांग में 12 माह होते हैं. इसका शुभारंभ चैत्र यानी अप्रैल से होता है. जबकि समापन फाल्गुन यानी मार्च से होता है, जिसमें महाशिवरात्रि और होली जैसे पर्व आते हैं. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, साल में 3 माह ऐसे आते हैं, जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है. इनमें वैशाख, कार्तिक और माघ हैं. माघ हिंदू पंचांग के तहत 11वां महीना होता है. इस बार माघ मास 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से शुरू हो रहा है. माघ के शुरू होने के साथ ही सभी मांगलिक और शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे. इस माह में यदि आप अपने नहाने-खाने में एक चीज शामिल कर लें तो देवता आप पर अपनी कृपा महीने भर खूब बरसाएंगे. 

कब से शुरू हो रहा है माघ माह?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास 14 जनवरी से शुरू हो रहा है. आध्यात्मिक और धार्मिक लिहाज से यह बहुत शुभ माह माना जाता है. माघ की शुरुआत के साथ ही खरमास की समाप्ति भी हो जाती है. जिसके चलते शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, सगाई, नई गाड़ी या वाहन की खरीद जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस माह में भगवान की आराधना और जरूरतमंदों को दान देने का खास विधान है. 

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, हिंदू पंचांग में माघ 11 वां महीना होता है. इस माह में कड़ाके की ठंड पड़ती है. माघ के प्रारंभ के साथ ही सूर्य देव अगले 6 महीने के लिए अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण हो जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे दिन बड़े और रातें छोटी होने लग जाती हैं. इस वर्ष माघ माह 14 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक रहेगा. 

माघ माह में बिल्कुल न करें ये काम

धार्मिक विद्वानों के अनुसार, माघ माह में तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए. इसके साथ ही शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा या नशे की चीजों को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए. घर में बनने वाली सब्जी में मूली का प्रयोग न करें. इस माह में स्नान के बाद तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे जातक को नुकसान हो सकता है. 

माघ माह में क्या करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, माघ माह में प्रतिदिन गंगा स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है. यदि ऐसा करना संभव न हो तो अपने नजदीक किसी पवित्र नदी में स्नान करें. अगर आप वहां भी नहीं जा पाते तो घर की बाल्टी में पानी भरकर उसमें थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान करना न भूलें. 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के दौरन तिल का सेवन करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही भगवान को तिल का अर्पण और दान भी करना चाहिए. इस माह में प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से माघ माह के तमाम पुण्य फल प्राप्त होते हैं. साथ ही जीवन के सभी कष्टों की समाप्ति हो जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}