Chanakya Quotes in Hindi: आचार्य चाणक्य को कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म आज से करीब 3 हजार साल पहले हुआ था. वे प्राचीन भारत के महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और रणनीतिकार थे. वे मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु और सलाहकार थे. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर अर्थशास्त्र नाम की पुस्तक लिखी. यह उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना अर्थशास्त्र है, जो राजनीति, अर्थशास्त्र, शासन और युद्ध नीति पर एक विस्तृत ग्रंथ है. इसमें उनकी लिखी बातें सैकड़ों साल बाद आज भी प्रासंगिक लगती हैं. इसी पुस्तक में चाणक्य में घर में रहने वाले ऐसे 4 लोगों से सावधान रहने को कहा है, जिनसे समय रहते दूरी न बरती गई तो जीवन मृत्यु के समान बन जाता है. आइए जानते हैं कि वे 4 लोग कौन हैं.
कौन सी स्त्रियां नरक बना देती हैं जीवन?
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में दुष्ट स्त्रियां होती हैं, वहां पर ग्रह स्वामी का जीवन किसी मृतक के समान बन जाता है. उसकी अपने घर में ही नहीं चलती और वह धीरे-धीरे कुढ़ते हुए मृत्यु की ओर सरकता रहता है.
किस तरह के मित्रों पर नहीं करना चाहिए भरोसा?
चाणक्य नीति के मुताबिक, अगर आपका कोई मित्र दुष्ट स्वभाव वाला है तो वह भरोसा करने योग्य नहीं हो सकता. उसका कोई पता नहीं कि वह कब आपको धोखा दे जाए. लिहाजा ऐसे मित्र से जल्द ही राम-राम कर लेनी चाहिए.
ऐसे कर्मचारियों को जल्दी विदा करने में भलाई
वे कहते हैं कि आपके अधीन काम करने वाला जो कर्मचारी आपको कभी भी पलटकर जवाब दे देता हो, वह आपको कभी भी असहनीय हानि पहुंचा सकता है. ऐसे सेवक के साथ रहना हमेशा अविश्वास के घूंट पीने के समान होता है.
इस जीव के वास वाले घरों में रहना खतरनाक
चाणक्य आगाह करते हुए कहते हैं कि जिस घर में सांपों का वास हो, वहां पर रहना खतरनाक होता है. कोई पता नहीं, कब सर्पदंश का शिकार होना पड़ जाए. लिहाजा उस घर से वक्त रहते दूरी बना लेनी चाहिए वरना जान को नुकसान हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)