trendingNow12866326
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Chanakya Niti: किन 6 लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखना चाहिए, वरना वे आपको 'डुबो' देंगे? आचार्य चाणक्य ने दिया है संकेत

Chanakya Quotes in Hindi: हम सब सामाजिक व्यक्ति हैं, जिन्हें रोजाना समाज में अलग-अलग वास्ता पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 6 ऐसे लोग हैं, जिनसे हमें हमेशा दूरी बनाकर रहना चाहिए वरना वे आपको डुबोकर रख देंगे.   

Chanakya Niti: किन 6 लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखना चाहिए, वरना वे आपको 'डुबो' देंगे? आचार्य चाणक्य ने दिया है संकेत
Devinder Kumar|Updated: Aug 04, 2025, 01:39 AM IST
Share

Which 6 people should you always keep a distance: आचार्य चाणक्य को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महान दार्शनिक माना जाता है. उन्होंने आज से करीब 3 हजार साल पहले अर्थशास्त्र नामक पुस्तक लिखी थी. इस पुस्तक में सैन्य, विदेश, राजनीति, अर्थ और समाज के बारे में ऐसी गूढ़ बातें बताई गई थीं, जो सैकड़ों साल बाद आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. इसी पुस्तक में उन्होंने कुछ लोगों को ज्ञान या उनको मार्गदर्शन देने से मना किया था. ऐसे लोग कौन हैं, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 

ऐसे व्यक्ति को नहीं देना चाहिए ज्ञान

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, मूर्ख व्यक्ति को कभी ज्ञान नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से कोई लाभ नहीं होता है बल्कि इससे सज्जन और बुद्धिमान लोगों को नुकसान ही उठाना पड़ता है. उदाहरण के लिए चिड़िया और बंदर की कहानी, जिसमें मूर्ख बंदर को घर बनाने की सलाह देकर चिड़िया को अपने घोंसले से ही हाथ धोना पड़ता है. इसी तरह मूर्ख व्यक्ति को सही सलाह देने से समझदार व्यक्ति को खुद अपना ही नुकसान उठाना पड़ता है. 

दुष्ट महिलाओं के साथ क्या करना चाहिए?

इसी तरह दुष्ट-व्यभिचारिणी स्त्री का भी कभी पालन-पोषण नहीं करना चाहिए. ऐसी स्त्रियां कभी भी धोखा दे सकती हैं और आपको निर्धन बनाने के साथ ही आपकी जान के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं. ऐसी महिलाओं की देखभाल करने से सज्जन और बुद्धिमान व्यक्तियों को दुख के सिवाय कुछ और प्राप्त नहीं होता है. 

किन लोगों से हमेशा दूरी बनाकर मिलना चाहिए?

वे कहते हैं कि जो व्यक्ति संक्रामक रोग से पीड़ित हैं, उनसे एक विशेष दूरी बनाकर रखना चाहिए वरना उनकी संगति से आप खुद बीमार हो सकते हैं. अगर आप उनसे मिलने भी जाएं तो एक निश्चित फासला बनाना चाहिए, जिससे आप खुद को सेफ रखना चाहिए.

वे लोग, जिन्हें धन देने से बचना चाहिए

चाणक्य नीति में कहते हैं कि जिन लोगों का धन नष्ट हो चुका हो अर्थात जो दिवालिया हो गए हैं, उन पर एकाएक भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों को धन देने से बचना चाहिए वरना आपका धन डूब सकता है. 

ऐसे लोगों से नहीं करना चाहिए दोस्ती

चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति हमेशा विषादग्रस्त यानी दुखी रहता हो, उनकी संगत से बचना चाहिए. ऐसे लोग निराशावादी सोच वाले होते हैं और उनके साथ रहने वाले व्यक्ति भी ऐसे ही बन जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए दुख से उबरना मुश्किल हो जाता है और सफलता उनसे दूर भागने लगती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}