trendingNow12848486
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Plant Vastu Tips: महीने भर कमाने के बावजूद खाली रहता है बटुआ? घर में लगा लें ये पौधा, चुंबक की तरह खिंचकर आने लगेगा धन

Plant Vastu Tips in Hindi: अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं और न ही तनाव लें. वास्तु शास्त्र में इसका अचूक उपाय बताया गया है. आप घर में बेहद छोटे आकार का एक चमत्कारिक पौधा लगा लें. ऐसा करने से आपके पास नोटों के अंबार लगने शुरू हो जाएंगे.

Plant Vastu Tips: महीने भर कमाने के बावजूद खाली रहता है बटुआ? घर में लगा लें ये पौधा, चुंबक की तरह खिंचकर आने लगेगा धन
Devinder Kumar|Updated: Jul 20, 2025, 11:47 PM IST
Share

Which is plant that attracts money: जीवन चलाने के लिए घर में रुपये-पैसे होना सबकी चाहत होती है. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो धनी नहीं होना चाहेगा. इसके लिए सभी व्यक्ति अपनी-अपनी ओर से भरपूर मेहनत करते हैं. इसके बावजूद कई लोग पाई-पाई के लिए तरसते ही रह जाते हैं. अगर आप भी ऐसी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो निराश न हों. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सावन में लगाने से भाग्य के दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं. इस पौधे को धन खींचने वाला माना जाता है. 

सौभाग्य लाने वाला पौधा कौन सा होता है?

जिस पौधे की बात हम कर रहे हैं, वह मनी प्लांट या तुलसी का पौधा नहीं है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इस चमत्कारी पौधे का नाम क्रसुला है. कई लोग इसे जेड प्लांट भी कहते हैं. यह पौधा न केवल देखने में खूबसूरत माना जाता है बल्कि इसे धन खींचने वाला चुंबकीय पौधा भी कहा जाता है. इसमें छोटी पत्तियां होती हैं. 

धन-समृद्धि के लिए कौन सा पौधा लगाएं?

मान्यता है कि घर में क्रसुला का पौधा लगाने से आमदनी के नए-नए स्रोत खुल जाते हैं, जिससे आर्थिक समृद्धि आती है. साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है. यह पौधा अफ्रीका और चीन जैसे देशों में तरक्की व धन सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

इस दिशा में रखना चाहिए क्रसुला पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप घर में क्रसुला का पौधा लगाने जा रहे हैं तो उसकी सर्वोत्तम दिशा का ध्यान जरूर रखें. ऐसा न करने पर आपको पौधा लगाने का खास फायदा नहीं मिलेगा. इस पौधे को लगाने की सबसे बेहतर दिशा घर की उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा मानी जाती है. आप इस पौधे को लिविंग रूम की उत्तर दिशा में रखें तो ज्यादा फायदा मिलेगा.

क्रसुला प्लांट कौन से दिन लगाना चाहिए?

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, क्रसुला का पौधा लगाने के लिए गुरुवार या शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है. आप इसे घर के मेन गेट या ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं. इन जगहों पर पौधा रखने से धन-समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं कि जिस घर या दुकान में उचित दिशा और जगह पर इस पौधे को विराजित किया जाता है, वहां पर धन की कभी तंगी नहीं रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}