Inauspicious Vastu Direction for Water Tank: कवि रहमान खान ने कहा कि पानी बिन सब सून. यानी पानी के बिना कोई जीवन नहीं है. हम जब भी अपना घर बनवाते हैं तो वहां पर पानी के इंतजाम के लिए छत पर पानी की टंकी भी लगवाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाकी चीजों की तरह पानी की टंकी लगवाते हुए भी वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए वरना अशुभ परिणाम मिलने शुरू हो सकते हैं. आज हम आपको उस दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस ओर आपको पानी की टंकी कभी नहीं लगवानी चाहिए. ऐसा न करने पर दिल से जुड़ी कोई बीमारी या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए पानी की टंकी?
वास्तु के जानकारों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम दिशा हृदय और स्थायित्व से जुड़ी मानी जाती है. इस दिशा में पानी जैसे तरल और बहने वाली चीजें नहीं रखनी चाहिए. ऐसा न करने पर कुंडली में विपरीत प्रभाव पड़ने शुरू हो जाते हैं. अगर इस दिशा में पानी में टंकी रख दी जाए तो वहां पानी का जमाव होने लगता है, जिससे घर के पुरुष सदस्यों पर दबाव बढ़ने लगता है. इस वजह से दिल की बीमारी या मानसिक तनाव का खतरा बढ़ जाता है.
कुछ अजीब होने का लगा रहता है अहसास
ज्योतिषविदों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम दिशा में टंकी रखने वाले हर व्यक्ति को परेशानी नहीं होती है. लेकिन उन्हें यह बार-बार महसूस जरूर होता है कि कुछ न कुछ अजीब हो रहा है. अगर वे अपने पानी की टंकी की दिशा बदलवा लेते हैं तो उन्हें सकारात्मक परिणाम नजर आने लग जाते हैं.
जगह न बदलवा सकें तो कर लें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी पानी की टंकी दक्षिण पश्चिम दिशा में छत पर रखी है तो कोशिश करें कि उसकी दिशा बदलवा दें. अगर उस टंकी का स्थान बदलवा पाना संभव नहीं है तो उस पर नीला पेंट करवा दें. साथ ही किसी भारी वस्तु से टंकी का ढक्कन लगा दें. उस दिशा को साफ-सुथरा रखना भी जरूरी होता है. ऐसा करने से दुष्प्रभाव काफी हद तक घट जाते हैं. इस दिशा को छोड़कर बाकी सभी दिशाएं पानी की टंकी रखने के लिए शुभ मानी जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)