Which Mulank Number People do Love Marriage: सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्र बंधन माना गया है. विवाह के जरिए केवल दो व्यक्ति ही नहीं बल्कि दो परिवार जीवनभर के लिए एक नए रिश्ते में जुड़ जाते हैं. चाहे सुख हो या दुख, ये दोनों परिवार मिलकर उसका हंसकर सामना करते हैं और जीवन के हर मोड़ में साथ रहते हैं. इस विवाह के लिए अरेंज मैरिज सामान्य परंपरा रही है, जिसमें लड़का-लड़की के परिवार वाले आपसी सहमति से सुयोग्य वर-वधू देखकर रिश्ता जोड़ते हैं. हालांकि आजकल पश्चिमी रंग में रंगे कई लड़के-लड़की परिवार वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज भी कर रहे हैं. ऐसे विवाहों में दोनों पक्षों के परिवार वाले अक्सर हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लेते हैं या उनके संबंधों में ठंडापन आ जाता है. आपके परिवार में कौन सदस्य आगे चलकर लव मैरिज कर सकता है, यह आप अंक शास्त्र के जरिए जान सकते हैं.
अंक शास्त्र असल में ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है. इसमें व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक निकाला जाता है. इसके बाद मूलांक के स्वामी ग्रह की प्रकृति के अनुसार उसके भविष्य का आकलन किया जाता है. आज हम उन 3 मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लव मैरिज की संभावना सबसे ज्यादा होती है. आइए जानते हैं कि वे मूलांक कौन से हैं.
मूलांक 4
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 है, उनका मूलांक 4 होता है. इस अंक के स्वामी राहु हैं, जिनकी प्रकृति विद्रोही और निर्भीक है. यही वजह है कि ऐसे लोग लीक से हटकर कुछ करने का जोखिम उठाने में कभी पीछे नहीं रहते. ऐसे लोगों की लव मैरिज की संभावना बलवती होती है.
मूलांक 6
इस मूलांक से स्वामी ग्रह शुक्र देव माने जाते हैं. उन्हें रोमांस, प्रेम और सुख का प्रतीक माना जाता है. यह मूलांक 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का होता है. ऐसे लोग बहुत आकर्षक होते हैं और पल भर में ही किसी का भी दिल जीत लेते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग जिससे प्यार कर बैठते हैं, उसी से शादी की संभावना भी काफी ज्यादा होती है.
मूलांक 9
जिन लोगों की जन्म तिथि 9, 18 या 27 होती है, उनका मूलांक 9 बनता है. इस मूलांक का संबंध मंगल ग्रह माना जाता है. इस मूलांक वाले लोग साहसी माने जाते हैं और परिणाम की ज्यादा परवाह नहीं करते. ऐसे लोग जल्दी से किसी से प्यार के चक्कर में नहीं पड़ते लेकिन अगर कर बैठते हैं तो फिर शादी भी उसी से करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)