trendingNow12768078
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Mangal Ketu Yuti 2025: 18 वर्ष बाद मंगल और केतु बना रहे शक्तिशाली योग, जून में खिल उठेगा इन 3 राशियों का भाग्य; भरेंगे धन-भंडार

Mangal Ketu Yuti 2025 Date: मंगल और केतु, दोनों ही शक्तिशाली ग्रह कहे जाते हैं. अगले महीने 7 जून को इन दोनों ग्रहों की युति होने जा रही है. इस शुभ युति की वजह से कुजकेतु राजयोग का निर्माण होगा, जिससे कई राशियों के भाग्य संवर जाएंगे.

Mangal Ketu Yuti 2025: 18 वर्ष बाद मंगल और केतु बना रहे शक्तिशाली योग, जून में खिल उठेगा इन 3 राशियों का भाग्य; भरेंगे धन-भंडार
Devinder Kumar|Updated: May 22, 2025, 05:20 AM IST
Share

Mangal Ketu Yuti 2025 Effects: मंगल ग्रह का आकार बेहद विशाल है. वह लाल अंगारे के समान दहकता रहता है. वहीं केतु को छाया ग्रह माना जाता है, जो एक बार किसी पर किसी पर क्रुद्ध हो जाए तो उसका सर्वस्व बर्बाद होते देर नहीं लगती है. बाकी ग्रहों की तरह ये दोनों शक्तिशाली ग्रह भी नियमित रूप से राशि परिवर्तन करते रहते हैं. अब दोनों ग्रहों की अहम युति बनने जा रही है. मंगल ग्रह 7 जून को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में केतु पहले से ही विराजमान हैं. दोनों शक्तिशाली ग्रहों के एक साथ आने से पावरफुल कुकेतु योग का निर्माण होगा, जिससे कई राशियों को करियर में प्रमोशन-इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं. सुख-समृद्धि उनके कदम चूमेगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

मंगल-केतु युति 2025 से किन राशियों को फायदा होगा?

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

मंगल और केतु की युति आपके लिए बहुत अनुकूल होने जा रहा है. 7 जून के बाद आप दोनों हाथों से नोट बटोरेंगे. आपको पुराने निवेश से अचानक बड़ा धनलाभ हो सकता है. आप अकेले या पार्टनरशिप में कोई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं. इस काम में शुरू में थोड़ी दिक्कत आएगी लेकिन बाद में आपको तमाम लाभ होंगी. आप किसी सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिलेगा. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

आपकी कुंडली के नवम भाव में मंगल-केतु की युति बनने जा रही है. इस युति की वजह से बन रहे कुजकेतु राजयोग से आप करियर में काफी लाभ अर्जित करेंगे. आपका अप्रेजल बढ़िया रहेगा. आपकी मेहनत कामयाब होगी और इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रोमांटिक लाइफ बढ़िया रहेगी. पार्टनर के साथ कहीं डेट पर जा सकते हैं. किसी खेल से जुड़ाव होगा. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

कुजकेतु राजयोग आपके नौकरी-कारोबार के लिए काफी शुभ साबित होगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. अपनी ओजस्वी वाणी की वजह से आप समाज में खूब मान-सम्मान अर्जित करेंगे. कार्यस्थल पर आपको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके कार्य और व्यवहार से वरिष्ठ बेहद प्रसन्न रहेंगे. 7 जून के बाद परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बन सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}