trendingNow12715054
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Astrology Tips: नौकरी की दिक्कतें होंगी दूर, बॉस होंगे आपसे खुश, रविवार को करें ये अचूक उपाय

Sunday Remedies For success in job: रविवार को कुछ कुछ टोटके उपाय कर नौकरी की दिक्कतें दूर की जा सकती है. आइए जाने बॉस को खुश करने और नौकरी में तरक्की करने के कौन से उपाय किए जा सकते हैं.

Sunday Remedies For success in job
Sunday Remedies For success in job
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 12, 2025, 08:54 PM IST
Share

Astrology Tips For Jobs: कई बार ऐसा होता है कि अचानक ही किसी बात पर बदनामी होने लगती है, करियर खराब होने लगता है, बिजनेस में फायदा कम और नुकसान ज्यादा होने लगती है, सेहत और काम खराब होने लगते हैं, अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो समझ जाइए कि आपके कुंडली में सूर्य कमजोर हैं या ग्रहों के राजा सूर्य देव आप से प्रसन्न नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर आप सूर्य से जुड़े कुछ रविवार के उपाय करें तो इस सभी क्षेत्रों में आपकी स्थित न केवल सुधरेगी बल्की कार्यस्थल पर बॉस के खुश होने, करियर से लेकर बिजनेस  में सफलता से लेकर, सेहत में सुधार और समाज में सम्मान की बढ़ोतरी होने लगेगी. ऐसे में आइए जानें कि रविवार को वो कौन से उपाय करें जिससे सूर्य मजबूत हो. 

रविवार के दिन करें सूर्य को मजबूत करने के ये उपाय 
बिजनेस या करियर में कोशिशों के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही तो रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें और सूर्य देव को अर्ध्य दें. साथ में "ॐ वासुदेवाय नमः" मंत्र का जाप करें.
हर रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य देकर सूर्यदेव के सामने बैठ जाएं और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा. 
रविवार को जो साधक सूर्य देव की पूजा अर्चना करें और सच्चे मन से अर्घ्य दें उनकी व्यवसायिक समस्याओं का अंत होता है. 
रविवार को अगर सुबह मछलियों को आटा खिलाकर भोज करें तो काम या नौकरी संबंधी बाधाएं दूर होंगी. 
रविवार कको नीले और काले रंग का इस्तेमाल करने से कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, ऐसे में इस दिन लाल या केसरिया रंग पहनने की कोशिश करें. 
सूर्य देव ऊर्जा और जीवन शक्ति का कारक और स्रोत हैं ऐसे में इंटरव्यू से पहले, नौकरी के पहले दिन, नया बिजनेस शुरू करने से पहले सूर्यदेव की पूजा अर्चना करें.
बॉस को खुश करना है तो हर दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्य दें.
रविवार के जिन सूर्य पुराण का पाठ करने से बॉस खुश होंगे. साध के आत्मविश्वास में वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Garuda Purana: पत्नी को चीट करने और सताने वाला पति भोगता है नर्क, ये 5 काम करने वाले लोग होते हैं महापापी

और पढ़ें- Guruwar Ke Upay: घर की शांति और अथाह धन के लिए कारगर हैं ये टोटके, करें गुरुवार के अचूक उपाय

Read More
{}{}