trendingNow12625869
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, साल के इस महीने में एलियंस के तबाही मचाने के संकेत!

Baba Vanga Prediction 2025: दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने एलियंस के पृथ्वी पर लौटने को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है जो किसी को भी हैरान कर सकती है. पहले भी उनके द्वारा की गई करीब सारी भविष्यवाणियों की काफी चर्चा रही है.

Baba Vanga Prediction
Baba Vanga Prediction
Padma Shree Shubham|Updated: Jan 31, 2025, 09:27 PM IST
Share

Baba Vanga Prediction About Aliens: दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी किसी को भी हैरानी में डाल सकती है. भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल के अक्टूबर महीने में एलियंस धरती पर लौट सकते हैं, वो एलियंस जो पृथ्वी से हजारों किलोमीटर की दूरी पर वास करते हैं. ध्यान दें कि ऐसी मान्यता है कि कई वर्षों में एक बार पृथ्वी पर एलियंस जरूर लौटते हैं, इसका प्रभाव भी देकने को मिलता है. ऐसा माना जाता रहा है कि पूरे ब्रह्मांड में इंसानों के अलावा भी कई ऐसे प्राणियों का वास है जो पृथ्वी के मानवों  द्वारा विकसित आधुनिक सुविधाओं और गतिविधियों में कहीं आगे हैं. 

पूरे महाद्वीप में एलियंस की तबाही 
दरअसल, ज्योतिषाचार्य और कई जानकारों ने साल 2025 को लेकर कई अलग अलग तरह की भविष्यवाणियां की हैं लेकिन अगर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों की बात करें तो इनकी हमेशा से चर्चा होती रही है. ऐसा कहते हैं कि इनके द्वारा पहले की गई कई भविष्यवाणियां लगभग सत्य हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में जानकारी दी थी कि पूरे महाद्वीप में एलियंस तबाही मचाएंगे, जिससे साल 2025 में हजारों लोगों की मौत हो सकती है. बाबा वेंगा का दावा था कि पूरे यूरोप में भीषण युद्ध के साथ ही राजनीतिक अस्थिरता हो सकती है.

बाबा वेंगा के बारे में
बल्गेरियन भविष्यवक्ता के नाम से विख्यात बाबा वेंगा का जन्म रूस के ओटोमन साम्राज्य में साल 1911 में हुआ. कहते हैं कि एक तुफान आया और उनकी आंखों की रोशनी चली गई. तब से उन्होंने नेत्रहीन जीवन बिताया. बाबा वेंगा ने एक से बढ़कर एक भविष्यवाणी की है. यहां तक कि उन्होंने आने वाले सालों के बारे में होने वाली घटनाओं के बारे में भी बताया था. 1996 में 85 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली बाबा वेंगा ने 1996 में 85 साल की आयु में साल 5079 तक की भविष्यवाणी की हुई है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}