trendingNow12781973
Hindi News >>धर्म
Advertisement

चौथे बड़े मंगल पर करें इन ताकतवर मंत्रों का जाप, बड़े से बड़ा कष्‍ट होगा दूर, मनोकामनाएं होंगी पूरी

Bada Mangal 2025: ज्‍येष्‍ठ माह का चौथा मंगलवार आ रहा है यह चौथा बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल के दिन कुछ ताकतवर मंत्रों का जाप करना बहुत लाभ देगा. 

चौथे बड़े मंगल पर करें इन ताकतवर मंत्रों का जाप, बड़े से बड़ा कष्‍ट होगा दूर, मनोकामनाएं होंगी पूरी
Shraddha Jain|Updated: Jun 01, 2025, 03:46 PM IST
Share

Budhwa Mangal 2025: ज्‍येष्‍ठ माह के सभी मंगलवार बहुत खास होते हैं. इन्‍हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. इस साल ज्‍येष्‍ठ मास में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं. 3 जून को चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है. बड़ा मंगल का दिन हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए विशेष होता है. यदि इन दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास मंत्रों का जाप करें तो बड़ी से बड़ी मुसीबत से निजात पाई जा सकती है. ज्‍येष्‍ठ मास के आखिरी बड़ा मंगल के दिन भी इन मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से जिंदगी की समस्‍याएं, बाधाएं दूर होंगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी. 

यह भी पढ़ें: 40 घंटे का इंतजार, फिर आएगा बड़ा बदलाव, महाशत्रु सूर्य-शनि देंगे 3 राशि वालों को बंपर पैसा-प्रमोशन

हनुमान जी के मंत्र 

1. ऊं हनुमनतें नमः - यह हनुमान जी का मूल मंत्र है, जिसका अर्थ है "मैं हनुमान जी को नमन करता हूं." हनुमान जी के प्रति अपनी भक्ति दर्शाने और उनकी कृपा पाने के लिए यह बेहद प्रभावी मंत्र है. बड़ा मंगल के दिन कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करें. 

2. 'ॐ आंजनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्.' - हनुमान गायत्री मंत्र भी हनुमान जी को समर्पित सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक है. इस मंत्र का अर्थ है "हम अंजनी और वायु देव के पुत्र, हनुमान जी को याद करते हैं, उनके समान बुद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं." बड़ा मंगल के अलावा रोजाना इस मंत्र का जाप करना ढेरों फायदे देता है. 

यह भी पढ़ें: ऐश में कटेंगे साल 2025 के अगले 7 महीने, 5 राशि वालों को खुश कर देगी बाबा वेंगा की ये भविष्‍यवाणी

3. 'ऊं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः' - यह हनुमान जी का बीज मंत्र है. इस मंत्र का अर्थ है "हनुमान जी, जो भगवान राम के दूत हैं, मैं आपको नमन करता हूं." हनुमान जी के बीज मंत्र का बड़ा मंगल के दिन जरूर जाप करें. इससे हनुमान जी प्रसन्‍न होकर मनोकामना पूरी करते हैं. सारे दुख-दर्द दूर करें. 

4. 'ऊं नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा.' - हनुमान जी के इस शक्तिशाली मंत्र का अर्थ है, "मैं हनुमान जी को, जो बहुत बलशाली हैं, स्वाहा अर्थात सफलता की कामना के लिए प्रणाम करता हूं." इस मंत्र का नियमित रूप से और विशेषकर मंगलवार के दिन जप करने से असाध्य रोगों से भी मुक्ति मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: निर्जला एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां, व्रत भी टूटेगा और फल भी नहीं मिलेगा!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}