Budhwa Mangal 2025 Start Date: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 13 मई से शुरू होने वाला है. बड़ा मंगल के दिन भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा करते हैं और व्रत का संकल्प करते हैं. कठिन उपवास कर हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह एक बहुत अच्छा पर्व है. हालांकि बड़ा मंगल के दिनों में कुछ चीजों का सेवन वर्जित बताया गया है. जिनका सेवन कतई नहीं करना चाहिए. इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर बड़ा मंगल को क्या खाएं और क्या नहीं खाएं. कौन से मंत्रों का जाप करके जीवन के दुखों को दूर किया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
गलती से भी न करें इनका सेवन
धार्मिक मान्यताएं हैं कि बड़ा मंगल को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन को लेकर कहा जाता है कि मांस और मदिरा का सेवन तो दूर इन चीजों को खाने के बारे में सोचना भी नहीं चाएगा. इससे नकारात्मक ऊर्जा जीवन में मंडरने लगती है. हनुमान जी की पूजा में विघ्न पड़ता है जिसके बुरे परिणाम झेलने पड़ जाते हैं.
क्या न खाएं?
हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और सात्विक हैं. ऐसे में मंगलवार को या बड़ा मंगल को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन संकटों से घिर जाता है. जीवन कष्टों में बीतने लगता है. मसाले, तेल, बासी भोजन, मांस-मदिरा प्याज, लहसुन आदि चीजें न खाएं.
व्रती क्या खाएं? (Budhwa Mangal Dos And Donts)
बड़ा मंगल के दिन बादाम, नारियल, शकरकंद, व्रती फल, शरबत, साबुदाना, आलू, राजगिरा के आटे से बनी चीजें खानी चाहिए.
इस दिन तामसिक भोजैस-
कब शुरू होगा बड़ा मंगल? (Bada Mangal 2025 Date)
प्रथम बुढ़वा मंगल 13 मई 2025, दिन मंगलवार को है.
द्वितीय बुढ़वा मंगल 20 मई 2025, दिन मंगलवार है.
तृतीय बुढ़वा मंगल 27 मई 2025, दिन मंगलवार है.
चतुर्थ बुढ़वा मंगल 2 जून 2025, दिन मंगलवार है.
पंचम बुढ़वा मंगल 10 जून 2025, दिन मंगलवार है.
इन पूजा मंत्रों का करें जाप (Puja Mantra)
ॐ हनु हनुमते नमः।।"
"ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय
महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।"
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: किन्नरों का बुध ग्रह से क्या है संबंध, किन चीजों के दान से चमकती है किस्मत, बरसता है धन?
और पढ़ें- Astro Tips: किन्नरों का बुध ग्रह से क्या है संबंध, किन चीजों के दान से चमकती है किस्मत, बरसता है धन?