trendingNow12774849
Hindi News >>धर्म
Advertisement

हनुमान जी का परम भक्‍त था ये मुस्लिम नवाब, हर मंगलवार को करवाता था भंडारा, बच गई थी बेटे की जान

Bada Mangal Lucknow: आज ज्येष्ठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल का दिन हनुमान जी को प्रसन्‍न करने और मनोकामना पूर्ति करवाने के लिए विशेष होता है. बड़ा मंगल से जुड़ी एक बेहद रोचक कथा है, जो अवध के नवाब से जुड़ी हुई है.

हनुमान जी का परम भक्‍त था ये मुस्लिम नवाब, हर मंगलवार को करवाता था भंडारा, बच गई थी बेटे की जान
Shraddha Jain|Updated: May 27, 2025, 10:26 AM IST
Share

Bada Mangal History: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. खासतौर पर सभी मंगलवार विशेष होते हैं. ज्‍येष्‍ठ मास के मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. बड़ा मंगल के दिन किया गया पूजा-पाठ, दान बहुत लाभ देता है. मान्‍यता है कि बड़ा मंगल के दिन ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात बजरंगबली से हुई थी. आज 27 मई को तीसरा बड़ा मंगल है. इसके अलावा एक और खास पौराणिक कथा है जो बड़ा मंगल से जुड़ी है.

यह भी पढ़ें: शनि को प्रिय हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, 40 की उम्र के बाद देते हैं सफलता, धन और शोहरत

अवध के नवाब थे हनुमान जी के भक्‍त

बड़ा मंगल से जुड़ी एक पौराणिक कथा के अनुसार लखनऊ के नवाब भी हनुमान जी के भक्‍त थे. उन्‍होंने ही बड़ा मंगल पर भंडारा करवाने की शुरुआत की थी. ये नवाब थे अवध के नवाब मोहम्मद वाजिद अली शाह. करीब 200 साल पहले जब अवध के नवाब के बेटे की बहुत तबियत हुई तो उनकी बेगम बहुत दुखी हो गईं. कई नामी-गिरामी वैद्यों ने इलाज किया लेकिन बेटा ठीक ही नहीं हुई. तब किसी ने उन्‍हें सलाह दी कि वे अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार के दिन भगवान हनुमान से दुआ करें.

यह भी पढ़ें: शनि जयंती पर बड़ा मंगल का महासंयोग, आज ये गलतियां कीं तो जहन्‍नुम बन जाएगी जिंदगी, टूटेगा कहर

बेगम ने ऐसा ही किया और हनुमान मंदिर जाकर अपने बेटे की अच्‍छी सेहत के लिए मन्‍नत मांगी. बस, कुछ ही समय में बेटे की तबियत ठीक होने लगी. जब बेटा ठीक हो गया तो नवाब और उनकी बेगम ने इस पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया. साथ ही भंडारा करवाया. इसके बाद से ही लखनऊ के हर कोने में बड़े मंगल के दिन भंडारे होने लगे. तब से ही यह परंपरा जारी है. बड़ा मंगल के दिन लोग व्रत रखते हैं, बजरंगबली को चोला चढ़ाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं. साथ ही भंडारा करवाते हैं.

यह भी पढ़ें: शनि-बुध ने बनाया ऐसा दुर्लभ योग, 4 राशि वालों को मिलेगा करोड़पति बनने का वरदान, अचानक पलटी मारेगी किस्‍मत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}