trendingNow12544996
Hindi News >>धर्म
Advertisement

वैष्णो देवी जाने वालों को लिए जरूरी जानकारी, अब कटरा से पवित्र गुफा तक नहीं मिलेंगे ये 2 चीज

माता वैष्णो देवी रूट पर शराब और नॉनवेज रखने, खाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.  यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित पवित्र गुफा तक 12 किलोमीटर के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा.

वैष्णो देवी जाने वालों को लिए जरूरी जानकारी, अब कटरा से पवित्र गुफा तक नहीं मिलेंगे ये 2 चीज
Updated: Dec 05, 2024, 01:56 PM IST
Share

Vaishno Devi Mandir: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित पवित्र गुफा तक 12 किलोमीटर के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि यह आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक लागू रहेगा.

अधिकारियों ने बताया कि कटरा के उप मंडल मजिस्ट्रेट पीयूष धोत्रा ​​ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कटरा और आसपास के इलाकों में शराब और अंडे, चिकन, मटन और समुद्री भोजन सहित मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Read More
{}{}