trendingNow12058200
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर राशि के अनुसार बच्चे करें पूजा, हर परीक्षा में मिलेगी सफलता

Basant Panchami 2024 Upay: वृष राशि के विद्यार्थियों को मां सरस्वती को सुगंधित इत्र लगाना चाहिए. रसदार मिठाई का भोग लगाना चाहिए और साथ ही अपने गुरु का आर्शीवाद लेना चाहिए.

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर राशि के अनुसार बच्चे करें पूजा, हर परीक्षा में मिलेगी सफलता
Shilpa Rana|Updated: Jan 13, 2024, 05:24 PM IST
Share

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है जिन्हें मां शारदा भी कहा जाता है, 14 फरवरी को होने वाले इस पर्व की तैयारी विद्यार्थी अभी से राशिवार कर लें तो अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं राशियों के अनुसार बच्चों को कैसे पूजा करना चाहिए. 

 

मेष - इस राशि के विद्यार्थियों को एकाग्रता को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की पूजा के साथ उनके वरदहस्त में लाल रंग के कलम का स्पर्श कराएं और साथ ही इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य देकर उनको प्रणाम करना चाहिए और लाल फल का भोग लगाना चाहिए.

 

वृष - इस राशि के विद्यार्थियों को मां सरस्वती को सुगंधित इत्र लगाना चाहिए. रसदार मिठाई का भोग लगाना चाहिए और साथ ही अपने गुरु का आर्शीवाद लेना चाहिए.

 

मिथुन - वृष राशि के लोगों को मां सरस्वती को हरे रंग के कपड़े पहनाने चाहिए और साथ ही बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर मोदक का भोग लगाना चाहिए.

 

कर्क - कर्क राशि वालों को मां सरस्वती को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए. जैसा कि हनुमान चालीसा में दोहा हैं कि “अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता” इसलिए हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए उनकी साधना करनी चाहिए.

 

सिंह - इस राशि वाले मां सरस्वती का ध्यान करें और साथ ही भगवान विष्णु का पूजन करें और पीले फल का भोग लगाएं.

 

कन्या - कन्या राशि के विद्यार्थी मां सरस्वती के हाथों में पुस्तक स्पर्श कराएं और साथ ही महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग में जल अर्पित करें.

 

तुला - इस राशि के लोग मां सरस्वती का पूजन कर फल का भोग लगाएं. घर के मंदिर में कलश में जल भरकर जरूर रखें और साथ ही भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र चढ़ाएं.

 

वृश्चिक - वृश्चिक राशि वाले पीली मिठाई का भोग और उनके समक्ष पुस्तकों को रखकर इनकी पूजा करें. जिन विद्यार्थियों का इस वर्ष कॉलेज या स्कूल में आखिरी साल हो उनके लिए यह उपाय बहुत कारगर साबित होंगे.

 

धनु - इस राशि वालों को लाल फूल अर्पित करना चाहिए और साथ ही हनुमान कृपा प्राप्ति के लिए भुनी हुई मिठाई जैसे पेड़ा हलवा का भोग लगाना चाहिए.

 

मकर - मकर राशि के विद्यार्थियों को फलों के रस का भोग लगाना चाहिए साथ ही पुस्तक स्पर्श करानी चाहिए. भगवान शंकर की सवारी नंदी का मानसिक रूप से दर्शन विशेष फल देने वाला होता है.

 

कुंभ - इस राशि के लोगों को केसरिया, हरी या पीले रंग की रसदार मिठाई का भोग लगाना चाहिए साथ ही भगवान कृष्ण का भी ध्यान करना चाहिए.

मीन - मीन राशि वालों को सफेद मिठाई और दूध का भोग लगाना चाहिए और साथ ही भगवान श्री रामचंद्र का स्मरण कर अध्ययन की शुरुआत करनी चाहिए.

 
Read More
{}{}