Lakshmi Mantra: ज्यादातर बार ऐसा देखा गया है कि काफी मेहनत के बाद भी व्यक्ति धन नहीं कमा पाता है और धन कमा भी ले तो घर में नहीं टिकता नहीं है. घर को आर्थिक परेशानियां घेरे रहती हैं. ऐसा स्थित में कुछ मंत्र और स्तोत्र का पाठ करना अति शुभ होता है. कुछ विशेष मंत्रों का जाप करके माता लक्ष्मी को खुश किया जा सकता है सकता है. यहां तक कि माता लक्ष्मी को अपने घर में आमत्रित किया जा सकता है. एक बार माता लक्ष्मी घर में पधार गई तो सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मां लक्ष्मी को बुलाने के लिए इन मंत्रों का करें जाप
मंत्र है- ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
इस मंत्र के जाप से मां लक्ष्मी को सीधे घर चली आती है और सभी आर्थिक परेशानियों को दूर करती है. घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है. नियमित रूप से सुबह के समय मां लक्ष्मी की पूजा करें और फिर इस मंत्र का जाप करें.
कैसे करें इस मंत्र का जाप
इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको खास विधि का पालन करके जाप करना चाहिए। सुबह स्नान के बाद, शांत और स्वच्छ स्थान पर बैठें। मन को एकाग्र करें और इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। यही नहीं, कोशिश करें कि लाल कपड़े पहनें, माता लक्ष्मी के सामने दीपक जलाएं और उन्हें कमल के आसन पर बैठाएं। इस विधि का पालन करने के बाद यह और भी फलदायक साबित होगा।
श्री सूक्तम् स्तोत्र का पाठ
श्री सूक्तम् स्तोत्र मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं जिसके जाप से घर में धन, ऐश्वर्य और शांति आती है. इसके अलावा लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली का जाप करने से मां लक्ष्मी सीधे घर पर पधारती है. इसके जाप से मां लक्ष्मी के 108 पवित्र नामों का स्मरण किया जाता है. लक्ष्मी चालीसा का पाठ करना भी अति शुभ होता है. मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.
मां लक्ष्मी को बुलाने का उपाय
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से लाभ होता है, मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
शुक्रवार के दिन घर और तिजोरी की सफाई करने से मां लक्ष्मी का वास होता है.
तुलसी का पौधा शुक्रवार के दिन घर में लगाने और हर दिन दीपक जलाने से लाभ होता है. तुलसी का पौधा साक्षात मां लक्ष्मी का ही स्वरूप है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Shani Astro: किन पांच लोगों से डरकर थरथर कांपते हैं शनिदेव, एक हैं आराध्य और दूसरे हैं गुरु