Vrishabh Rashi Ke Liye Ratn: रत्न शास्त्र में सभी 12 राशियों के लिए रत्न बताए गए हैं. ये रत्न संबंधित राशि वालों की कुंडली में ग्रहों को बलवान करने की क्षमता रखते हैं. हमेशा कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली में ग्रहों की स्थितियां तो देखनी ही चाहिए, इसके साथ अपने ज्योतिषार्य से भी सलाह लेनी चाहिए. इस कजडी में हम जानेंगे कि वृष राशि के जातकों को कौन से रत्न धारण करने चाहिए जिससे उनके जीवन में प्यार बेशुमार आ जाए.
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं जो प्रेम, भौतिक सुख और समृद्धि के कारक हैं. ऐसे में शुक्र के प्रभाव से इस राशि के जातक रोमांटिक और बहुत शौकीन होते हैं. ये प्रेम संबंध में एक भरोसेमंद साथी होते हैं. हालांकि, वृषभ राशि के जातक अपनी लवलाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखते हैं. कुछ ऐसे रत्न हैं तो वृषभ राशि के जातकों के जीवन में प्रेम को बढ़ावा दे सकते हैं.
मालाकाइट
मालाकाइट रत्न पहनने वाले को जल्दी हील करता है. इसका सीधा संबंध हृदय चक्र से है. नेगेटिव सोच को दूर करता है और मन को हमेशा खुश रखता है. जिद्दी और अधिकार जताने वाले वृषभ राशि के जातकों के हृदय चक्र को यह रत्न एक्टिव करता है. इसे धारण करने से रिश्ते में मजबूती आती है.
एमराल्ड
वृषभ राशि के लिए एमराल्ड एक बेहतरीन रत्न माना जाता है. पन्ना धारण करने से कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतर होती है और धन-धान्य और समृद्धि में बढ़ती है. रिश्ते में प्यार बढ़ता है और क्लैरिटी भी आती है. वृषभ राशि के जातकों के लिए यह रत्न एक बरदान की तरह है.
रोज क्वार्ट्ज
रोज क्वार्ट्ज को प्यार के पत्थर के रूप में भी जाना जाता है. रोज क्वार्ट्ज जातक के जीवन से उस खालीपन को भरने के लिए रास्ते खोलता है जिससे जातक सेल्फ लव कर सकें. वृषभ राशि वालों को यह क्रिस्टल इमोशनली बैलेंस रखता है और तनाव को दूर करता है. रिश्तों में आने वाली दूरियां को भी मिटाता है. इस क्रिस्टल जब आप अपने पास रखते हैं तो इसके अच्छे परिणाम दिखते हैं.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Love Astrology: अंगूठी पर जड़ा वो रत्न जिसे धारण कर पा सकेंगे अपना प्यार, बॉयफ्रेंड कर बैठेगा शादी के लिए प्रपोज!