Sawan Shivratri July 2025 Jalabhishek Time: हर साल सावन में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ को मात्र एक लोटा जल से अभिषेक करके मनाया जा सकता है.सावन शिवरात्रि पर पूजा-पाठ और व्रत का संकल्प करने और शिवलिंग पर अभिषेक करने से साधक के घर और जीवन पर धन, सुख-समृद्धि और यश की कभी कमी नहीं होती है.
मनोकामना की पूर्ति
पौराणिक मान्यता के अनुसार शिव-पार्वती पुनर्मिलन सावन शिवरात्रि पर ही हुआ था. जिसके कारण इस दिन की पूजा और इस दिन के व्रत से वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होता है और मनचाहा वर पाने की मनोकामना की पूर्ति होती है. सावन शिवरात्रि पर इस साल भद्रा का साया है या नहीं और इस दिन जलाभिषेक का समय क्या है. इस बारे में हम जानें.
सावन शिवरात्रि 2025 तिथि
23 जुलाई को सावन शिवरात्रि तिथि की शुरुआत सुबह 4:39 मिनट पर.
24 जुलाई को सावन शिव रात्रि तिथि देर रात 2:28 मिनट पर समाप्त होगी.
उदया तिथि में सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी.
भद्रा का साया कब तक रहेगा?
पंचांग के अनुसार, सावन शिवरात्रि पर 23 जुलाई को भद्रा सुबह 5:37 मिनट से लेकर दोपहर के 3:31 बजे तक रहेगा. भद्रा के दौरान पूजा-पाठ अति अशुभ होता है. भद्राकाल में शिवजी का अभिषेक भी नहीं करना चाहिए.
शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
प्रथम प्रहर पूजा समय शाम 6:59 से लेकर रात 9:36 तक होगा.
द्वितीय प्रहर पूजा समय रात 9:36 से रात 12:13 तक होगा.
तृतीय प्रहर पूजा समय रात 12:13 से देर रात 2:50 तक होगा.
चतुर्थ प्रहर पूजा समय देर रात 2:50 सुबह 5:27 तक होगा.
शिवरात्रि पर जल चढ़ाने का समय 2025
ज्योतिष अनुसार, सावन शिवरात्रि पर दोपहर के 3:31 बजे तक भद्रा का साया बना रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी और जलाभिषेक किया जा सकेगा. ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना सबसे उत्तम होगा. 23 जुलाई को ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4:15 मिनट से लेकर 4:56 मिनट तक होगा..
सावन शिवरात्रि व्रत पारण टाइम
पंचांग के अनुसार, 24 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि व्रत का पारण सुबह 5:27 मिनट के बीच किया जाएगा. पारण से पहले भोलेनाथ की पूजा करें और फिर प्रसाद ग्रहण करें. इसके बाद दान दक्षिणा दें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Tale Ke Upay: ताले के ये तीन उपाय खा जाएंगे बड़ी से बड़ी परेशानी! विवाह होने में आ रही बाधा होगी दूर