Bhadrapada Month 2025: भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भाद्रपद महीना बहुत खास होता है और इसमें कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आते हैं. इसमें जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी (10 दिन का गणेश उत्सव), कजरी तीज, ऋषि पंचमी, अनंत चतुर्दशी जैसे पर्व मनाए जाते हैं. साथ ही भाद्रपद महीना समाप्त होते ही 15 दिन का पितृ प्रारंभ हो जाता है. इस साल भाद्रपद महीना का अंत चंद्र ग्रहण से हो रहा है. साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा के दिन लगेगा.
यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!
भाद्रपद महीना कब से कब तक?
साल 2025 में भाद्रपद महीना 10 अगस्त से प्रारंभ होकर 7 अगस्त तक चलेगा. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि 10 अगस्त को है. यह हिंदू कैलेंडर का छठा महीना होता है.
भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण 2025
7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और भारत में इसे देखा जा सकेगा. लिहाजा इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा. चूंकि सूतक काल में पूजा-पाठ, भोजन-पानी ग्रहण करने से लेकर सभी शुभ कार्य वर्जित होते हैं. ऐसे में पूर्णिमा का स्नान-दान सही समय देखकर करना होगा.
यह चंद्र ग्रहण 7 और 8 सितंबर की रात को लग रहा है. भारतीय समय अनुसार साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9:58 मिनट से शुरू होकर 8 सितंबर को रात 1:26 मिनट तक रहेगा. चूंकि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है. लिहाजा इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा. लिहाजा इससे पहले पूर्णिमा का स्नान, पूजा-पाठ, भोजन आदि का कार्य निपटा लें. वरना ग्रहण के दौरान ये सब काम नहीं हो पाएंगे. साथ ही ग्रहण के दौरान घर के मंदिर के पट बंद रखें. ना ही भगवान को स्पर्श करें. ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से बचें. विशेष तौर पर गर्भवती महिलाएं बाहर ना निकलें. वरना ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा से उन्हें या उनके गर्भस्थ शिशु को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव की कृपा पाने का आखिरी सुनहरा मौका, बेहद खास है 6 अगस्त का दिन
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)