Bhai Dooj 2024: तीन नवंबर को भाई दूज का त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुख की कामना के लिए यम की पूजा करती हैं. इस दिन का सानतन में खास महत्व होता है. भाई दूज के त्योहार को भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के ललाट पर तिलक लगाती है और भाई बहन को रक्षा करने का वादा करता है.
इस दिन भाई बहन दोनों मिलते हैं और भोजन करते हैं. लेकिन आज के भागमभाग में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि भाई दूज के दिन भाई अपने बहन के पास नहीं पहुंच पाता है. ऐसी परिस्थिति में बहन भाई के लिए पूजा कैसे करे हम आपको बता रहे हैं.
भाई के दूर होने पर ऐसे करें पूजा
पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का समापन 3 नवंबर रात्रि 10 बजकर 1 मिनट पर होगा. वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस दिन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त लगभग 2 घंटे 10 मिनट रहेगी. शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)