trendingNow12564088
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट, अब ऐसे कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश; एडवाइजरी जारी

Banke Bihari Mandir: विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब भारतीय परिधान में मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है.

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट, अब ऐसे कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश; एडवाइजरी जारी
Dipesh Thakur|Updated: Dec 18, 2024, 03:30 PM IST
Share

Banke Bihari Temple: विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब भारतीय पारंपरिक परिधान (कपड़े)  पहनकर ही प्रवेश पा सकेंगे. मंदिर प्रबंधन द्वारा इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैनर लगाकर श्रद्धालुओं को इस नियम से अवगत कराया जा रहा है.

भारतीय परिधानों में मिलेगी मंदिर में एंट्री

बता दें कि विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त देश-विदेश से अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं. जिसमें बहुत से महिला पुरुष भक्त ऐसे होते हैं जो भारतीय परंपरागत परिधानों को न पहनकर पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित वस्त्र छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइटी सूट, कटी फटी जींस, चमड़े की बेल्ट, मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आते हैं. जिससे मंदिर की मर्यादा भंग होने के साथ-साथ अन्य धर्म प्रेमी भक्तों की भावनाएं भी आहत होती हैं.

मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे बैनर

मंदिर की मर्यादा और देश-विदेश से आने वाले भक्तों की धार्मिक भावना एवं आस्था को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें किसी भी तरह की अमर यदि वस्त्र पहनकर मंदिर में अपना आने का आह्वान किया गया है. साथ ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैनर भी लगे गए हैं.

ध्यान रहे कि इससे पहले वृंदावन के ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर, ठाकुर राधा दामोदर मंदिर एवं ठाकुर राधा रमन मंदिर प्रबंधन द्वारा इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी तथा मंदिर परिसर में जगह-जगह पोस्ट लगाई गई थी लेकिन इस एडवाइजरी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. वहीं, अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी के बाद अब देखना होगा कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इसका कितना असर दिखाई देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}