trendingNow12827534
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: गलत जगह पर झाड़ू रखना खा जाएगा घर का धन, जानें क्या है वास्तु नियम!

How to Keep Broom at Home: झाड़ू एक ऐसी चीज है, जो घर के वास्तु को सुधार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. ऐसे में घर में वास्तु अनुसार ही झाड़ू रखना चाहिए, 

How to keep broom at home in Hindi
How to keep broom at home in Hindi
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 05, 2025, 02:12 PM IST
Share

Broom Vastu Tips: घर की साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में हमेशा घर में झाड़ू-पोछा नियमों के अनुसार करना चाहिए और नियम के अनुसार ही झाड़ू को सही जगह पर रखना चाहिए. झाड़ू को पुराने समय से ही शगुन और अपशगुन से जोड़ा जाता रहा है. वास्तु शास्त्र में घर की सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा का कारक भी माना जाता है. ऐसे में जरूरी है कि झाड़ू को हमेशा सही जगह पर ही रखें. आइए घर में झाड़ू रखने के नियम जानें. 

घर में शाम को झाड़ू न लगाएं
झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि घर में शाम को झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूठकर घर से चली जाती हैं और घर का वास्तु खराब हो जाता है. 

झाड़ू संबंधी शगुन-अपशगुन
झाड़ू को लेकर  कई शगुन-अपशगुन बातें कही जाती है. मान्यता है कि पैर झाड़ू पर पड़ जाए तो इसे बड़ा अपशगुन माना जाता है. घर में झाड़ू ऐसी जगह रखें जहां पर किसी की नजर न जाए. 

सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और हमेशा शाम होने से पहले ही घर को साफ कर लें. 

खाने की जगह पर न रखें झाड़ू
वास्तु के अनुसार किचन या डाइनिंग टेबल वाली जगहों पर झाड़ू न रखें. जाने-अनजाने ऐसा हो भी जाए तो उसे तुरंत सही जगह पर रखें. ऐसे व्यक्ति के घर में पैसों की तंगी बनी रहती है. धन धान्य की कमी घर में बनी रहती है. 

बालकनी या छत पर झाड़ू न रखें 
घर की बालकनी और छत पर झाड़ू रखना घर को बर्बाद कर सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपसे निराश हो जाएं और घर को आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

इस दिशा में झाड़ू न रखें 
घर में कभी भी झाड़ू को उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें. ऐसा करने से जीवन में दरिद्रता का प्रवेश हो सकता है और आर्थिक समस्याएं शुरू हो सकती हैं. 

ये है झाड़ू रखने की सही दिशा
घर में झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर ही हमेशा रखना चाहिए. झाड़ू को हमेशा लिटाए रखें. अगर झाड़ू को खड़ा रखना ही है तो उसके हैंडल को ऊपर की ओर रखें नहीं तो घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश हो सकता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: खाने में बार बार मिल रहा बाल,राहु बर्बाद कर देगा सारी संपत्ति, मिल रहे हैं ये संकेत!

 

और पढ़ें- Astro Tips: नाली में पैसे बह जाएंगे, अगर आप भी करते हैं ऐसी रोटी का दान, घर को घेर लेगी बदकिस्मती!

Read More
{}{}