Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन गणेश जी की आराधना के लिए समर्पित है. यहा दिन बुध ग्रह से शुरू होता है जो वाणी व्यापार और बुद्धि का कारक है. शुभ दिनों में से एक बुधवार को जो भी भक्त गणेश जी की पूजा अर्चना करता है उसके जीवन की सभी कठिनाइयों का अंत हो जाता है और किसी भी काम में कोई बाध नहीं आती है. हालांकि गणेश जी सभी दुखों का नाश करते हैं लेकिन बुधवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय करें तो गणेश प्रसन्न होंगे और बुध ग्रह कुंडली में मजबूत होगा. आइए बुधवार के कुछ उपायों को जानें.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
बप्पा को गुड़ अर्पित करें
बुधवार के दिन अगर गणेश मंदिर जाकर गणेशजी की विशेष पूजा करनें और भोग में बप्पा को गुड़ अर्पित करें तो भगवान गणेश के साथ साथ माता लक्ष्मी भी अति प्रसन्न हो जाएंगी. घर में कभी धन व अन्न का अभाव नहीं होगा.
भगवान गणेश को 21 दूर्वा अर्पित करें
बुधवार के दिन अगर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें और इस पूजा में 21 दूर्वा अर्पित करें तो बप्पा बहुत जल्द प्रसन्न हो जाएंगे.
गाय को हरी घास खिला सकते हैं
बुधवार के दिन अगर गाय को हरी घास खिलाएं या किसी गौशाला में घास भूसा के लिए पैसे दान करें तो इससे जीवन में आर्थिक उन्नति तो होगी ही साथ ही कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा.
मां दुर्गा की आराधना करें
बुधवार के दिन अगर मां दुर्गा की आराधना करें तो जीवन की आधी से अधिक समस्याओं का अंत हो जाएगा. जातक बुध दोष से मुक्त होने के लिए एक मंत्र का 108 बार जाप भी कर सकेंगे.
श्री गणेश को सिंदूर अर्पित करें
बुधवार के दिन अगर श्री गणेश को सिंदूर अर्पित करें तो लाभ होगा. इस उपाय को पूजा के समय कर सकते हैं. नौकरी से लेकर बिजनेस में सफलता के रास्ते खुल जाएंगे.
ज्योतिषाचार्य की सलाह पर रत्न धारण करें
ज्योतिषाचार्य की सलाह पर अगर बुधवार के दिन सबसे छोटी उंगली में पन्ना धारण करें तो कुंडली में बुध बलवान होगा जिससे धन कारोबार संबंधी परेशानियों का अंत होने लगेगा.
बुधवार को मंत्र जाप
बुधवार के दिन अगर गणेश जी के विशेष मंत्रों का जाप करें तो जीवन की सभी परेशानियों का अंत हो सकता है. ये मंत्र हैं- 'ॐ गं गणपतये नम:' या 'श्री गणेशाय नम:'
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Love Astrology: अंगूठी पर जड़ा वो रत्न जिसे धारण कर पा सकेंगे अपना प्यार, बॉयफ्रेंड कर बैठेगा शादी के लिए प्रपोज!