trendingNow12699769
Hindi News >>धर्म
Advertisement

नवरात्रि में कर लें जौ का ये चमत्कारी उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

Chaitra Navratri 2025 Jau Ke Totke: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और यह 6 अप्रैल को यानी राम नवमी के दिन खत्म होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दौरान जौ के किन विशेष उपायों से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

नवरात्रि में कर लें जौ का ये चमत्कारी उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा
Dipesh Thakur|Updated: Mar 30, 2025, 12:00 PM IST
Share

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नववरात्रि की शुरुआत 30 मार्च यानी आज से हो चुकी है. इस दौरान नवमी तिथि तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ माने गए हैं. कहते हैं कि इस दौरान विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना के साथ-साथ विशेष उपाय करने से जीवन की तमाम बाधाएं दूर हो जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार की चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की ही है, क्योंकि चतुर्थी और पंचमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में जौ के कौन-कौन से उपाय कर्ज से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ मां दुर्गा की कृपा दिला सकते हैं. 

धन प्राप्ति के लिए जौ का उपाय

एक तांबे के थाल में जौ के कुछ दाने रखें. इसे पूजा स्थल पर स्थापित करें. अगले दिन इन जौ के दानों को पक्षियों को खिला दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से धन लाभ होता है और समृद्धि आती है.

राहु-केतु के दोषों से मुक्ति

नवरात्रि में किसी भी दिन जौ के साथ नारियल, तिल, दूर्वा, कोयला और कच्चा दूध को जल में प्रवाहित करें. इसके अलावा, जौ को कबूतरों को खिलाने से भी राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. इस उपाय से ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं.

कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय

एक मुट्ठी जौ को लाल कपड़े में बांधकर रात में बिस्तर के नीचे रखें. अगली सुबह इस जौ को जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. यह उपाय कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करता है और आर्थिक स्थिरता लाता है. 

कार्यों में सफलता के लिए जौ का उपाय

किसी बगीचे या खुले स्थान में जौ के बीज बो दें. रोजना उसमें पानी डालें. मान्यता है कि इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और मन के अनुकूल परिणाम मिलते हैं. 

घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए जौ का हवन

जौ को हवन सामग्री के रूप में इस्तेमाल करें. नवरात्रि के दौरान हवन करते समय जौ की आहुति दें. यह उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है. नवरात्रि के दौरान जौ के इन चमत्कारी उपायों को करने से मां दुर्गा की कृपा के धन से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}