Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की भक्ति से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. अगर इस शुभ समय में मुख्य द्वार पर कुछ वास्तु उपाय अपनाए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है. शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि में किए गए कुछ खास उपाय अत्यंत शुभफलदायी होते हैं, जिससे घर में खुशहाली बढ़ती है और पारिवारिक प्रेम में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं ये प्रभावी उपाय.
मुख्य द्वार पर अपनाएं ये वास्तु उपाय
बंदनवार लगाना- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पूजा-पाठ शुरू करने से पहले, घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार अवश्य लगाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
स्वास्तिक और हल्दी जल- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से रोजाना मुख्य द्वार के दोनों तरफ सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद उस पर हल्दी मिला हुआ जल छिड़क दें. ऐसा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर-परिवार में शुभता का संचार होता है.
मां दुर्गा के पैर के चिह्न- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घर के भीतर आती दिशा में मां दुर्गा के चरणों के निशान बनाएं. इसे बनाने के लिए लाल रंग के पेंट का उपयोग करें, ताकि ये स्थायी रूप से बने रहें. कहते हैं कि चैत्र नवरात्रि में इस उपाय को करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
धन-संपत्ति के लिए क्या करें उपाय
मां लक्ष्मी का विशेष पूजन- अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या धन नहीं टिकता, तो नवरात्रि के दौरान किसी लक्ष्मी मंदिर जाएं. वहां लाल कपड़े में केसर, हल्दी और चावल बांधकर अर्पित करें और थोड़े से चावल लाकर अपने धन रखने के स्थान पर छिड़क दें. ऐसा करने से घर में धन संचय बढ़ेगा.
मुख्य द्वार पर कलश- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नौ दिनों तक पूजा के बाद, तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर रखें. इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा इत्र डालें. चैत्र नवरात्रि में इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
ईशान कोण में तुलसी का पौधा- चैत्र नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)