trendingNow12707454
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि की अंतिम रात चुपके से कर लें ये टोटका, खुद चलकर घर आएंगी मां लक्ष्मी, बरसेगा धन

Chaitra Navratri 2025 Upay: देवी दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि 9 दिनों का पर्व है और इन 9 दिनों में माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्रि की नवमी तिथि यानी आखिरी रात को अगर कुछ उपाय करें तो ये कारगर साबित हो सकते हैं.

Chaitra Navratri 2025 Totka
Chaitra Navratri 2025 Totka
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 06, 2025, 10:52 AM IST
Share

Chaitra Navratri Upay Totka: माता दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिनों का आनुष्ठान होता है जिसमें 9 देवियों की पूजा की जाती है. आज 6 अप्रैल, रविवार को नवरात्रि का नौवां दिन है यानी चैत्र शुक्ल नवमी और नवरात्रि का आखिरी दिन.  शास्त्रों में नवरात्रि के आखिरी दिन को शुभ और बहुत विशेष माना गया है. नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को अगर कुछ टोटके कर लें तो इसके बहुत से लाभ पा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नवरात्रि की आखिरी रात को कौन से उपाय करें जिससे घर में धन की आवक बढ़ सके. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और जीवन के सभी दुख दूर होने लगते हैं. आइए इन उपायों को जानें.

नवरात्रि की रात चुपके से कर लें ये उपाय

  • नवरात्रि की रात को अगर मां दुर्गा के सामने शुद्ध देसी घी का चौमुखी दीया जलाएं और फिर इसी जलते दीये में 4 लौंग डाल दें तो धन संबंधी सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा. इस टोटके को काफी कारगर माना जाता है. 

  • नवरात्रि की रात को गुलाब या चंदन का इत्र अगर घर की उत्तर दिशा में छिड़क दें तो लाभ होगा. इस दिशा को धन व देवताओं की दिशा माना जाता है. इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. 

  • नवरात्रि की रात अगर पान के पत्ते और सिक्के को लाल कपड़े में बांधें और मां दुर्गा के आगे रख दें और फिर मातरानी को चढ़ाई गई इस पोटली को अगले दिन तिजोरी में अच्छी तरह रख दें. धन की समस्या आपके घर को छू भी नहीं पाएगी. 

  • नवरात्रि की नवमी की रात को केसर की खीर और मिश्री का भोग मां दुर्गा को लगाएं. इस भोग को पाकर माता प्रसन्न होंगी और परिवार में सुख-समृद्धि का वास होने का आशीर्वाद देंगी. 

  • नवरात्रि की आखिरी रात को अगर पीले कपड़े में सिंदूर लगी सुपारी को रख दें और इसे मातारानी को अर्पित कर दें को विवाह में हो रही देरी खत्म होगी और शीघ्र विवाह के रास्ते खुलेंगे, ऐसा मान्यता है. 

  • नवमी की रात को अगर मातारानी के शक्तिशाली मंत्र का जाप 108 बार करें तो जीवन के कष्ट दूर होंगे और काम में आने वाली बाधाओं का अंत होगा. मंत्र है- ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}