trendingNow12779615
Hindi News >>धर्म
Advertisement

विवाह के बाद इन गलतियों से बचें पुरुष, वरना बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी!

Chanakya Niti for Married Life: आचार्य चाणक्य ने जीवन के हरेक पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसे चाणक्य नीति के नाम के जाना जाता है. आइए चाणक्य नीति के अनुसार जानते हैं कि शादीशुदा लोगों को शादी के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए.

विवाह के बाद इन गलतियों से बचें पुरुष, वरना बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी!
Dipesh Thakur|Updated: May 30, 2025, 04:02 PM IST
Share

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य भारत के महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री और रणनीतिकार थे. उनकी नीतियां आज भी जीवन के हर क्षेत्र में लोगों का मार्गदर्शन करती हैं. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्रमें कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. चाणक्य नीति के मुताबिक, शादी के बाद जीवन में बहुत बदलाव आते हैं लेकिन अगर पुरुष कुछ बातों का ध्यान ना रखें तो ये बदलाव रिश्तों में दरार ला सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चाणक्य नीति के अनुसार, पुरुष को शादी के बाद कौन सी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. 

किसी और से ना करें पत्नी की तुलना

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पुरुषों को अपनी पत्नी की तुलना किसी और से नहीं करनी चाहिए क्योंकि तुलना रिश्तों को कमजोर करती है और सामने वाले  के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाती है. 

पत्नी को समय, प्यार और सम्मान देना ना भूलें

शादी के बाद अक्सर पुरुष अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वे अपनी पत्नी को समय, प्यार, और सम्मान देना भी भूल जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि जो पुरुष अपनी पत्नी को समय नहीं देता, उसके जीवन में स्थिरता नहीं रहती है. 

घर की बातें किसी तीसरे को ना बताएं

चाणक्य नीति के अनुसार, घर की बातें किसी तीसरे को बताना सबसे बड़ी मूर्खता है. खासकर पत्नी से जुड़ी बातें किसी और को बताना रिश्ते की नींव को कमजोर करता है.

आत्म सम्मान को ठेस न पहुंचाएं

चाणक्य कहते हैं कि महिला के आत्मसम्मान को ठेस कभी ना पहुंचाएं क्योंकि इससे आपकी पत्नी मानसिक रूप से टूटने लगेगी, जिसका असर आपके रिश्ते पर भी दिखने लगेगा. 

दूसरी स्त्री पर ना हों आकर्षित

चाणक्य के मुताबिक, जो पुरुष अपनी पत्नी के रहते दूसरी स्त्री की तरफ आकर्षित होता है उसका नाश निश्चित है. ऐसे व्यक्ति का ना तो सम्मान बचता है और न ही सुख रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}