trendingNow12682934
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Chanakya Niti: व्यक्ति की ये चार आदतें बना सकती हैं महाकंगाल! क्या कहती है चाणक्य नीति

Chanakya Niti: नीतिशास्त्र में आचार्य चाणक्य ने कई कई मुद्दों पर सलाह दी है और नीतियों का निर्माण किया है. इसी तरह व्यक्ति की उन आदतों के बारे में भी बताया है जो उसे कंगाल करके ही छोड़ती हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

Chanakya Niti
Chanakya Niti
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 16, 2025, 08:58 PM IST
Share

Chanakya Niti: एक महान अर्थशास्त्री, रणनीतिकार आचार्य चाणक्य ने कई कई मुद्दों पर मानवजाति को सलाह दी है. आचार्य चाणक्य के दिए सलाह आज भी जीवन को सही ढंग से आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं. दरअसल, आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र नाम के अपने शास्त्र की रचना में जीवन के कई पहलुओं कोलेकर नीतियों का निर्माण किया है जिसे अगर जीवन में उतार लिया जाए तो इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसी कड़ी में आज जानेंगे कि आचार्य चाणक्य की दी गई नीतियों के अनुसार ऐसी कौन सी आदतें हैं जो किसी भी व्यक्ति को कंगाल बनाती हैं. ऐसी आदतें जिन्हें तुरंत त्याग देना चाहिए. 

हमेशा खाते रहने की आदत
अपनी नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि भुक्खड़ स्वभाव का व्यक्ति सिर्फ खाने पर ही ध्यान देता और उसकी हमेशा खाते रहने की ये आदत उसका धन संचय नहीं होने देती है. इस तरह व्यक्ति व्यक्ति धन की कमी से जूझता रहता है.

धन एकत्रित न करने की आदत 
धन एकत्रित न करने की आदत व्यक्ति को कंगाल बना सकती है. आचार्य चाणक्य के मुताबित हमेशा अपनी कमाई का कुछ भाग व्यक्ति को अपने भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए. जिन लोगों को धन नहीं बचाने की आदत होती है उनको बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

व्यर्थ पैसा खर्च करने की आदत
व्यक्ति को बिन सोचे-समझे कभी पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. फिजूल खर्च की आदत व्यक्ति को कंगाल बना सकती है. अगर व्यक्ति बिना वजह पैसा खर्च करता रहेगा तो कमाने के बाद भी उसकी जेब हमेशा खाली ही रहेगी. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पैसा हमेशा उन्हीं चीजों पर खर्च करें जहां जरूरी हों.

बेवजह पैसे उधार लेने की आदत 
आचार्य चाणक्य की मानें तो कभी भी बेवजह किसी से भी पैसा उधार में नहीं लेना चाहिए. व्यक्ति की पैसा उधार लेने की आदत उसे कंगाल तो बनाएगी ही साथ ही कर्ज के बोझ से भी दबाएगी. ऐसी आदत रखने वाले लोग हमेशा तंगहाली में ही रहते हैं. इनके पास कभी धन इकट्ठा नहीं हो पाता. पैसा चुकाने में पूरी कमाई चली जाती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Shani Nakshatra Gochar: अप्रैल में अपने ही नक्षत्र में शनि का गोचर, तीन राशियां होंगी मालामाल और प्रेम में मिलेगी सफलता 

और पढ़ें- March Kalashtami 2025: चैत्र माह की कालाष्टमी पर चुपके से कर लें ये 7 उपाय, कालभैरव काटेंगे संकट और बढ़ेगी समृद्धि

Read More
{}{}