trendingNow12669777
Hindi News >>धर्म
Advertisement

चाणक्‍य नीति: इन जगहों पर रहने वाले करोड़पति भी हो जाते हैं गरीब, तुरंत बदल दें जग‍ह

Chanakya Niti: महान विद्धान, अर्थशास्‍त्री और मार्गदर्शक आचार्य चाणक्‍य ने कुछ जगहों पर रहने की सख्‍त मनाही की है. इन जगहों पर रहने वाले लोग बर्बाद हो जाते हैं.

चाणक्‍य नीति: इन जगहों पर रहने वाले करोड़पति भी हो जाते हैं गरीब, तुरंत बदल दें जग‍ह
Shraddha Jain|Updated: Mar 05, 2025, 12:31 PM IST
Share

Chanakya Niti: दुनिया के महान विद्वान, कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य ने जीवन जीने के अहम सूत्र दिए हैं. वे आज भी प्रासंगिक हैं और लोगों को राह दिखा रहे हैं. आचार्य चाणक्‍य द्वारा लिखे नीति शास्‍त्र में कुछ ऐसी जगहों का उल्‍लेख किया गया है. जहां रहना अपने हाथों अपना जीवन बर्बाद करना है. इन जगहों पर रहने वाले अमीर से अमीर लोग भी गरीब हो जाते हैं, साथ ही अपना काम-धाम, परिवार, सुख-चैन सब गंवा बैठते हैं. जानिए वो कौनसी जगहें हैं, जहां नहीं रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: महादुर्लभ योग! होली के दिन चंद्र ग्रहण, सूर्य भी करेंगे गोचर, 4 राशियों के लिए अति भाग्‍यशाली

इन जगहों पर कभी ना रहें

1. ऐसी जगहें जहां कोई नौकरी ना हो, व्‍यापार-धंधा ना हो. या बहुत कम लोग हों, वहां ना रहें. बुढ़ापे में आराम के लिए ऐसी जगह रह सकते हैं लेकिन जवानी के साल इन जगहों पर ना बिताएं. यहां आपका ना कारोबार चलेगा, ना अच्‍छी नौकरी मिलेगी और धन कमाने के जरूरी साल आप बर्बाद कर बैठेंगे. वहीं अमीर व्‍यक्ति भी ऐसी जगह रहे तो उसका कारोबार भी बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस मंदिर में ताला लगाने से लगती है मनपसंद नौकरी, मन्‍नत पूरी होने पर खुलता है लॉक

2. जहां चोर-उचक्‍के रहते हों, राज्‍य द्वारा प्रजा की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम ना हों, वहां बिल्‍कुल नहीं रहना चाहिए. ऐसी जगह ना आपको धन सुरक्षित रहेगा और ना आप व आपका परिवार. ऐसे स्‍थान को जितना जल्‍दी हो सके, छोड़ दें.

3. जिन जगहों पर शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य जैसी बुनियादी सुविधाएं ना हों, वहां भी नहीं रहना चाहिए. ऐसी जगह रहने से आपके बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा से वंचित रह जाएंगे और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमी आपको गहरा आघात दे सकती है.

यह भी पढ़ें: शरीर की इस छिपी हुई जगह पर तिल होना बेहद शुभ, मरने से पहले जरूर मिलती है दौलत-शोहरत

4. जिन जगहों पर आपदाएं आती हों, अकाल-बाढ़, भूकंप आदि का खतरा रहता हो, वहां भी नहीं रहना चाहिए. ऐसी जगह यदि अमीर व्‍यक्ति भी रहे तो एक झटके में उसका सब कुछ खत्‍म हो सकता है औ वह भिखारी बन सकता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}