trendingNow12736584
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Chanakya Niti: नकामयाबी होगी कोसों दूर, चाणक्य से जानें क्या है दुनिया जीतने के अचूक मंत्र

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में ऐसी बातों का जिक्र है जिनको अगर अपने जीवन में उतार लें तो जीवन सफल हो सकता है. किसी काम में सफलता पाने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए क्या करें. आइए इस कड़ी में विस्तार से जानें.

Chanakya Niti
Chanakya Niti
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 30, 2025, 02:22 PM IST
Share

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक ज्ञानी व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी नीतियों की रचना की जो किसी भी व्यक्ति को सफलता के रास्ते पर लेकर जा सकती है. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिनको ध्यान में रखकर अगर कोई व्यक्ति जीवन गुजारे तो वो अपने लक्ष्यों की प्राप्ति जरूर कर लेगा. आइए चाणक्य नीति में बताई कुछ बातों को जानें. 

इरादों में हों मजबूती
आचार्य चाणक्य के अनुसार सफलता पाने के लिए अपने इरादे मजबूत रखें. जिस को ठाने उसे पूरा करने के लिए दम लगा दें. इससे आप अपने सभी लक्ष्यों को बड़ी ही आसानी से पा सकेंगे. जीवन में सफलता पाने के लिए इरादों का मजबूत होना बहुत जरूरी है. 

ईमानदारी होना भी जरूरी
जब आपने ये ठान लिया है कि आपको सफलता पानी है तो अपने इरादे को लेकर आपको ईमानदारी रहना होगा. ईमानदारी से काम करना होगा और भले इसमें थोड़ा समय लग जाए. एक ईमानदार व्यक्ति अपने जीवन में सफलता जरूर पाता है. ईमानदारी व्यक्ति को हमेशा सही रास्ता देखाता है.

आलस का त्याग करना जरूरी
चाणक्य नीति की मानें तो जीवन में सफलता पाना है तो सफलता के सबसे बड़े दुश्मन से छुटकारा पाएं और दुश्मन है आलस्य. जो इंसान आलस्य पर जीत हासिल कर लेता है वो जीवनभर सफलता पाता है.

और पढ़ें- Vastu Tips: कहीं गलत दिशा खा न जाए घर का धन, फ्रिज ले रहे हैं तो जानें वास्तु अनुसार इसे रखने की दिशा 

सही लोगों के साथ रहना भी जरूरी
चाणक्य नीति के अनुसार अगर कामयाबी हासिल करनी है तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किन लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और उनके साथ आपका रिश्ता है. अगर आपके आसपास अच्छे लोग होंगे तो जीवन को सही दिशा दिखाएंगे और सफलता हासिल करने में मदद करेंगे या परेशानियों को दूर करने का रास्ता बताएंगे. वहीं आलसी और गलत लोगों के साथ रहना हर दिन नई परेशानियों को खड़ा करने वाला साबित हो सकता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- गणेश जी से पाना है बुद्धि का आशीर्वाद तो करें इस स्तोत्र का पाठ, काम में नहीं आएगी रुकावट

Read More
{}{}