trendingNow12727218
Hindi News >>धर्म
Advertisement

खुद को दरिया में डुबोने जितना घातक है इन 5 लोगों पर भरोसा करना, कभी भी दे सकते हैं धोखा

Life Lessons: चाणक्य नीति के अनुसार वो कौन से पांच लोग हैं जो कभी भी किसी को भी धोखा दे सकते हैं. आइए इन 5 प्रकार के धोखेबाजों के बारे में विस्तार से जानें.

Chanakya Niti
Chanakya Niti
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 22, 2025, 09:49 PM IST
Share

Chanakya Niti Sutra For Life: चाणक्य नीति जीवन जीने का तरीका बताती है और सलाह देती है क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. भारतीय विद्वान चाणक्य ने चाणक्य नीति लिखी जिसमें जीवन के हर पहलू पर प्रकाश डाला गया है जो हमेशा प्रेरणा देते हैं. इसी कड़ी में आइए जानें कि कौन से वो पांच लोग हैं जो आपको कभी किसी भी वक्त धोखा दे सकते हैं. जो किसी भी रिश्ते में अपने मतलब के लिए होते हैं और आपकी सफलता से भी जालते हैं. आइए इस बारे में विस्तार जानें. 

जो झूठ बोलते हैं  
चाणक्य के अनुसार, जो लोग हर छोटी बड़ी बात पर झूठ बोलते हो उनसे कभी दोस्ती न करें. झूठ बोलने वाले लोगों के साथ किसी भी रिश्ते में स्थिरता नहीं आसकती है. अपने फायदे के लिए ये लोग हमेशा झूठ बोलते हैं और वक्त आया तो धोखा भी देते हैं. 

जो अपनी बात से मुकरते हैं  
वो लोग जो अपनी बात पर हमेशा मुकर जाते हैं और जिनका कोई स्थिर विचार न हो, ऐसे लोग कभी भी भरोसे के लायक नहीं हो सकते हैं. ये लोग अपनी बात से हमेशा पलट जाएंगे और केवल अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते को बदल देंगे. ऐसे लोग कभी भी धोखा दे सकते हैं.

जो आपकी सफलता से जलते हैं  
वो लोग जो आपकी सफलता को देख नहीं सकते है और आपकी हमेशा आलोचना करते है ऐसे लोग कभी भी आपके अच्छे दोस्त नहीं बन सकते हैं. ऐसे लोग मौका पाकर आपको नीचे गिराने की पूरी कोशिश करेंगे. दोस्ती में कभी भी ऐसे लोग धोखा दे सकके हैं. ये आपकी सफलता की राह में रुकावटें लाने में भी संकोच नहीं करेंगे. आपकी असफलता के लिए ये लोग कभी आपको धोखा दे सकते हैं, ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए. 

और पढ़ें- 12 Jyotirlingas List: 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से मिट जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप, जानें कहां कहां है शिव जी की दिव्य ज्योति

जो आपको कभी महत्व नहीं देते  
वो लोग जो आपकी इज्जत नहीं करते हैं उनसे दोस्ती नहीं रखना चाहिए. ऐसे लोग आपकी अहमियत कभी नहीं समझेंगे. आपके योगदान का मूल्य कभी नहीं जान सकते हैं. बल्कि ऐसे लोगों से दोस्ती करें जो हमेशा आपकी मेहनत, प्यार और समर्पण का सम्मान करें. वो लोग जो आपको कभी महत्व नहीं देते, ऐसे लोग आपको कभी धोखा दे सकेृते हैं. ऐसे लोग आपका समय और ऊर्जा बर्बाद करते हैं. 

जो स्वार्थी होते हैं  
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग स्वार्थी हो उनसे दूर रहना चाहिए. ये लोग हमेशा खुद की भलाई सोचेंगे चाहिए इससे आपको कोई बड़ा नुकसान ही क्यों न हो रहा है. दूसरे की भावनाओं का इन्हें कोई सम्मान नहीं होता. रिश्तें में अपने फायदे के लिए होते हैं और काम निकलने पर रिश्ते से भी निकल जाते हैं. ये लोग सच्चे दोस्त कभी नहीं हो सकते है और कभी भी धोखा दे सकते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vastu Tips: हर ओर से बरसेगा धन, मिट जाएंगे दुखों के निशान, घर के मुख्य द्वार और कोनों में बनाएं ये 5 शुभ चिह्न

और पढ़ें- Astro Tips: धन प्राप्ति की है इच्छा तो तुलसी में इस विधि से बांधे लाल कलावा, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर देंगी समृद्धि और सकारात्मकता का आशीर्वाद

 

Read More
{}{}