Holi 2025 Par Chandra Grahan: इस साल होली का त्योहार अकेले नहीं आएगा बल्कि साथ अपने चंद्रग्रहण भी लेकर आएगा. होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाएगी और यह तिथि 14 मार्च को पड़ रही है. वहीं, फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि पर यानी 14 मार्च को ही चंद्रग्रहण भी लगने वाला है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोगों के दिमाग में कन्फ्यूजन हो कि ग्रहण के दौरान होली खेलें या नहीं. सूतक काल कब से कब तक होगा, सूतक काल में होली खेलना सही होगा या नहीं. ऐसे समाम प्रश्नों के उत्तर हम इस कड़ी में जानेंगे.
स्नान दान
ध्यान दें कि होलिका दहन 13 मार्च को और होली 14 मार्च को खेली जाएगी. हिंदू पंचांग को देखें तो इस साल होली पर भद्रा का साया भी हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है. 14 मार्च को होली की पूर्णिमा तिथि है और इस दिन स्नान दान आदि कार्य भी किए जाएंगे.सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा पर 14 मार्च को होंगे और सूर्य व चंद्रमा के बीच में पृथ्वी के होने से चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ेगी. इससे होली के दिन आशिक चंद्र ग्रहण लगेगा.
कब से कब तक चंद्र ग्रहण
होली के दिन यानी 14 मार्च को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा जोकि सुबह के 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 3 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है. सूतक काल ग्रहण से 9 घंटे पहले ही प्रारंभ होगा. सूतक काल में शुभ कार्य करना वर्जित होता है. देखने वाली बात है कि इस ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा जिससे यहां पर चंद्र ग्रहण का सूतक काल नहीं मान्य होगा. विशेष बात ये है कि न तो ग्रहण भारत में दिखेगा और न इसके नियम यहां मान्य होगा. ऐसे में बिना कि विघ्न के आप अपने प्रियजनों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Beauty Mantra: लोग पूछेंगे आपकी सुंदरता का राज, इन मंत्रों का जाप चेहरे पर लाएगा गजब का निखार