Chandra Grahan on Holi 2025: इस बार होली पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. हालांकि ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा लेकिन इसके बुरे प्रभाव हमारे ऊपर न पड़े इसके उपाय जरूर कर लेने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को अशुभ कहा गया है. इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व तब और बढ़ जाता है जब यह होली जैसे बड़े त्योहार पर पड़ता है. इस दिन चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ सकता है लेकिन कुछ विशेष उपाय से ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
चंद्र ग्रहण से पहले कर लें ये काम
शिवजी की पूजा
चंद्र ग्रहण के दौरान और होली के दिन अगर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करें तो ग्रहर का बुरा असर दूर होगा.
दरअसल, भगवान शिव चंद्रमा के स्वामी माने गए हैं. ऐसे में अगर चंद्र ग्रहण के दौरान शिव जी की पूजा करें तो ग्रहण की नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होंगे.
चंद्र मंत्र का जाप
चंद्र ग्रहण के दौरान अगर चंद्र मंत्र का जाप करें तो इससे मन शांत होगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्र मंत्र- “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप कर सकते हैं, इसके त्वरित लाभ आप देख सकेंगे.
जरूरतमंदों को दान दें
चंद्र ग्रहण के समय अगर दान करें तो इसका सीधा लाभ आपको और आपके परिवार को मिलेगा.
जरूरतमंदों को अगर ग्रहण के दौरान दान में कुछ खान पान या वस्त्र आदि दें तो घर की समृद्धि बनी रहेगी.
तुलसी के पत्ते का उपाय
चंद्र ग्रहण से पहले अगर तुलसी के पत्ते तोड़कर पास रख लें तो आप पर नकारात्मक उर्जा का प्रभाव नहीं पड़ेगा.
तुलसी के पत्ते को पीने के पानी से लेकर अचार घी या पके भोजन में डाल दें. इस उपाय को करने से भोजन अशुद्ध नहीं होगा.
स्नान और घर की सफाई
ग्रहण समाप्त होने के बाद अगर स्नान कर लें तो मन और तन दोनों शुद्ध हो जाएगा.
ग्रहण समाप्त होने पर घर की सफाई करनें. इससे ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम कर पाएंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Holika Dahan 2025: होलिका दहन में भद्रा दोष, सिर्फ 1 घंटा 4 मिनट का शुभ मुहूर्त! कर लें इस विधि से पूजा